सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Ghazala became the Lieutenant Governor of Virginia, USA, celebration in Kulanjan of Sardhana,

Meerut: अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में लेफ्टिनेंट गवर्नर बनीं गजाला, सरधना के कुलंजन में जश्न, ये है नाता

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Mon, 10 Nov 2025 09:58 PM IST
सार

गजाला हाशमी अमेरिका में पहली मुस्लिम महिला लेफ्टिनेंट गवर्नर बनीं हैं। उनके पति कुलंजन गांव से ताल्लुक रखते हैं। यहां रहने वाले उनके परिवार-रिश्तेदारों ने मिठाई बांटी और खूब जश्न मनाया। 

विज्ञापन
Meerut: Ghazala became the Lieutenant Governor of Virginia, USA, celebration in Kulanjan of Sardhana,
गजाला हाशमी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में लेफ्टिनेंट गवर्नर के चुनाव में गजाला हाशमी ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर नई मिसाल कायम की है। वह इस पद पर चुनी जाने वाली पहली मुस्लिम महिला बन गई हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से सरधना क्षेत्र का गांव कुलंजन गर्व से झूम उठा है। गजाला हाशमी के पति अजहर खान का संबंध इसी गांव के जमींदार परिवार से है।
Trending Videos

 

Meerut: Ghazala became the Lieutenant Governor of Virginia, USA, celebration in Kulanjan of Sardhana,
कुलंजन गांव में खुशी मनाते लोग। - फोटो : अमर उजाला
गजाला हाशमी की जीत की खबर मिलते ही कुलंजन गांव में उत्सव का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। घर-घर में जश्न मनाया गया और लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। गांव में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने इस अवसर को गर्व के पल के रूप में मनाया। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

परिवार के सदस्यों शादाब खान, मुशाम खान, डॉ. हैदर खान, अलमास खान, फरहा खानम, अनस खान, हुमा खान, मारिया हसन, अशमीरा खान सहित अन्य परिजनों ने गजाला हाशमी को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सभी ने कहा कि यह परिवार, सरधना क्षेत्र और भारत के लिए गर्व का क्षण है।
 

डॉ. हैदर खान ने कहा कि गजाला हाशमी ने यह साबित किया है कि शिक्षा और दृढ़ संकल्प से कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में सफलता प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के लिए यह उपलब्धि एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जिससे वह आगे बढ़ने का साहस पाएंगी। 
 

परिवार की महिलाओं ने भी गजाला को आदर्श के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह जीत मील का पत्थर साबित होगी। गांव के बुजुर्गों ने दुआ की कि गजाला अपने नए पद पर रहकर समाज के विकास, महिला शिक्षा और अल्पसंख्यक समुदायों के हित में कार्य करें। कुलंजन के निवासियों ने कहा कि गजाला हाशमी की यह जीत आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा और मेहनत की दिशा में प्रेरित करेगी। 

ये भी देखें...
UP: आजम खां पहुंचे मेरठ, बोले- नफरत का माहौल है, फूंक-फूंक कर कदम रखने की जरूरत, हत्या की साजिश की जताई आशंका    

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed