Meerut: डिप्टी CM के सामने ही भिड़ गए महापौर और MDA वीसी, जमकर कहासुनी, उप मुख्यमंत्री ने दी ये चेतावनी
सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ में सर्किट हाउस में बैठक ली। इस दाैरान महापाैर व एमडीए वीसी के बीच जमकर कहासुनी हुई।

विस्तार
सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को एक दिवसीय दौर के दौरान सर्किट हाऊस में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अफसरों से कहा, जनप्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक एवं समन्वय बनाते हुए बताए गए कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपालन कर आख्या प्रस्तुत की जाए। विश्वास के साथ विकास करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है, उसी के अनुरूप कार्यवाही की जाए।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्लॉनिंग बनाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें। जनपद में सीएसआर फंड से समूह की महिलाओं द्वारा फूलो की खेती कराए जाने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि समूह दीदी को लखपति दीदी बनाया गया है, जिस पर मौर्य ने कहा कि इस प्रकार की योजनाओं से महिला समूहों को सशक्त करने के लिए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए।
यह भी पढ़ें: बड़ों की रंजिश में ली मासूम की जान: मामूली बात पर हुआ था झगड़ा, आरोपियों ने बच्ची के सीने में दाग दी गोली

उप मुख्यमंत्री के सामने ही भिड़े महापाैर और एमडीए वीसी
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने ही महापौर हरिकांत अहलूवालिया और मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पांडे के बीच खूब कहासुनी हुई। महापौर ने नगर में गंदगी का जिम्मेदार एमडीए को बताया। कहा कि शहर के सभी 13 एसटीपी बंद पड़े हैं। सीवरेज नहीं हो रहा है। डिप्टी सीएम मौर्य ने जांच कराने की बात कही। कहा कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी मौजूद थे। शहर में गंदगी को लेकर महापौर ने मौर्य को बताया कि शहर के 13 एसटीपी बंद पड़े हैं, जिनका संचालन एमडीए करता है। इसीलिए सीवरेज का शुद्धिकरण नहीं हो रहा है, वह नालों में बह रहा है। इसी कारण शहर में गंदगी हो रही है। इसके बावजूद भी एमडीए इन एसटीपी को नगर निगम को हैंडओवर करना चाहता है। एमडीए के वीसी अभिषेक पांडे ने इस पर एतराज जताया। इसी को लेकर दोनों के बीच डिप्टी सीएम के सामने ही खूब कहासुनी हुई। जिस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी।
दिवंगत राजकुमार सोनकर के परिजनों से मिले उपमुख्यमंत्री
भाजपा के महामंत्री स्वर्गीय चौधरी राजकुमार सोनकर के निवास स्थान पर सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। उन्होंने परिवार से हाल जाना।

प्रयागराज महाकुंभ में मेरठ से भी भागीदारी हो
उप मुख्यमंत्री ने कहा, प्रयागराज के संगम तट पर दिव्य, भव्य एवं स्वच्छ महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। महाकुंभ की समग्र रूप से तैयारी की जा रही है। जनपद से समूह दीदी एवं अन्य लोगो की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए प्लॉनिंग की जाए तथा जनपद स्तर पर महाकुंभ का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में महापौर हरिकांत आहलुवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, एसएसपी डॉ विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, पीडी सुनील कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।