Meerut Weather: स्मॉग की चादर में लिपटा शहर, AQI 350 पार, ठंड के साथ बढ़ी सांसों की परेशानी
एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के चलते मेरठ की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। AQI 350 से ऊपर दर्ज किया गया है, वहीं ठंड का असर भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
विस्तार
एनसीआर क्षेत्र में स्मोग के चलते प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसका असर मेरठ समेत आसपास के जिलों में साफ दिखाई देने लगा है। हवा की गुणवत्ता खराब स्तर पर पहुंच चुकी है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार की सुबह भी मौसम के तेवर बदले हुए नजर आए। स्मोग की वजह से दृश्यता कम रही और लोग प्रदूषण से परेशान दिखाई दिए।
AQI 350 पार, रेड जोन में पहुंची हवा
मौजूदा समय में मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 से ऊपर दर्ज किया गया है, जो कि लाल श्रेणी यानी खतरनाक स्तर में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार इस स्तर की हवा बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए बेहद नुकसानदेह है।
यह भी पढ़ें: मेरठ बंद कल: हाईकोर्ट बेंच के लिए आर-पार की लड़ाई, गृहमंत्री से मिले सांसद अरुण गोविल
रात में बढ़ रही ठंड, तापमान में गिरावट
प्रदूषण के साथ-साथ ठंड का असर भी तेजी से बढ़ रहा है। रात के समय तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि सुबह के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है। दिन और रात के तापमान में कमी के चलते मौसम और अधिक ठंडा होने की संभावना जताई जा रही है।
सुबह हवा की रफ्तार रही तेज
मंगलवार की सुबह अन्य दिनों की तुलना में हवा की रफ्तार कुछ तेज रही, लेकिन इसके बावजूद स्मोग और प्रदूषण में राहत नहीं मिल सकी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।
