{"_id":"69481ad3ee5699e41000827f","slug":"police-investigating-the-role-of-the-accused-named-from-call-details-meerut-news-c-14-1-mrt1051-1060498-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: कॉल डिटेल से नामजद आरोपियों की भूमिका जांच रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: कॉल डिटेल से नामजद आरोपियों की भूमिका जांच रही पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
केशव हत्याकांड :-
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
- बाकी नामजद आरोपियों की अभी तक नहीं हो सकी गिरफ्तारी
- केशव के बहनाेई समेत दो को जेल भेज चुकी है सदर बाजार पुलिस
केशव हत्याकांड : पुलिस ने मृतक और आरोपियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई
- 4 दिसंबर की रात को वेस्ट एंड रोड पर हुई की केशव की हत्या
फोटो
माई सिटी रिपोर्टर
मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट एंड रोड पर हुई एलएलबी के छात्र केशव की हत्या में पुलिस ने मृतक और आरोपियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई है। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस बाकी नामजद आरोपियों की हत्याकांड में भूमिका की जांच कर रही है।
वेस्ट एंड रोड निवासी एमडीएम के कर्मचारी राधेश्याम सोनकर के इकलौते बेटे केशव (25) की 4 दिसंबर की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह एलएलबी अंतिम वर्ष का छात्र था। उसका अपने बहनोई फाजलपुर निवासी अंश के साथ बहन को लेकर विवाद चल रहा था। केशव की छोटी बहन टीना ने जनवरी 2025 में अंश के साथ कोर्ट मेरिज की थी। बाद में दोनों के बीच मनमुटाव होने पर टीना अपने घर आ गई थी। वह काफी समय से मायके में ही रह रही है। इसी को लेकर केशव और अंश में भी कहासुनी होती थी। इसी पारिवारिक विवाद में केशव की हत्या की थी । मृतक के पिता राधेश्याम ने थाना सदर बाजार में अपने दामाद अंश निवासी रोहटा रोड फाजलपुर, उसके दोस्त रोहटा रोड निवासी आयुष बंसल, हर्ष, छोटू, छोटे निवासी कासमपुर और सात-आठ अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने छह दिसंबर को नामजद अंश और उसके दोस्त आयुष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया था। अभी इस मामले में नामजद हर्ष, छोटू और छोटे समेत अन्य अज्ञात वांछित चल रहे है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में अंश और आयुष बंसल वारदात कर भागते दिखाई दिए थे, दोनों को जेल भेजा जा चुका है। बाकी नामजद आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। मृतक और सभी आरोपियों के मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवाई गई है। जिसकी जांच की जा रही है। जल्द अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
Trending Videos
- बाकी नामजद आरोपियों की अभी तक नहीं हो सकी गिरफ्तारी
- केशव के बहनाेई समेत दो को जेल भेज चुकी है सदर बाजार पुलिस
केशव हत्याकांड : पुलिस ने मृतक और आरोपियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई
- 4 दिसंबर की रात को वेस्ट एंड रोड पर हुई की केशव की हत्या
फोटो
माई सिटी रिपोर्टर
मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट एंड रोड पर हुई एलएलबी के छात्र केशव की हत्या में पुलिस ने मृतक और आरोपियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई है। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस बाकी नामजद आरोपियों की हत्याकांड में भूमिका की जांच कर रही है।
वेस्ट एंड रोड निवासी एमडीएम के कर्मचारी राधेश्याम सोनकर के इकलौते बेटे केशव (25) की 4 दिसंबर की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह एलएलबी अंतिम वर्ष का छात्र था। उसका अपने बहनोई फाजलपुर निवासी अंश के साथ बहन को लेकर विवाद चल रहा था। केशव की छोटी बहन टीना ने जनवरी 2025 में अंश के साथ कोर्ट मेरिज की थी। बाद में दोनों के बीच मनमुटाव होने पर टीना अपने घर आ गई थी। वह काफी समय से मायके में ही रह रही है। इसी को लेकर केशव और अंश में भी कहासुनी होती थी। इसी पारिवारिक विवाद में केशव की हत्या की थी । मृतक के पिता राधेश्याम ने थाना सदर बाजार में अपने दामाद अंश निवासी रोहटा रोड फाजलपुर, उसके दोस्त रोहटा रोड निवासी आयुष बंसल, हर्ष, छोटू, छोटे निवासी कासमपुर और सात-आठ अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने छह दिसंबर को नामजद अंश और उसके दोस्त आयुष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया था। अभी इस मामले में नामजद हर्ष, छोटू और छोटे समेत अन्य अज्ञात वांछित चल रहे है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में अंश और आयुष बंसल वारदात कर भागते दिखाई दिए थे, दोनों को जेल भेजा जा चुका है। बाकी नामजद आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। मृतक और सभी आरोपियों के मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवाई गई है। जिसकी जांच की जा रही है। जल्द अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
