सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   RLD leader Sunil Rohta brother Anil died of swine flu in Delhi max hospital

UP: रालोद नेता सुनील रोहटा के भाई अनिल का निधन, दिल्ली मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांस, परिवार में छाया मातम

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Mon, 25 Dec 2023 05:15 PM IST
विज्ञापन
सार

Meerut News : रालोद नेता सुनील रोहटा के भाई अनिल रोहटा का सोमवार सुबह निधन हो गया। बताया गया कि उन्हें सात दिसंबर को बुखार हुआ था। इसके बाद उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी।

RLD leader Sunil Rohta brother Anil died of swine flu in Delhi max hospital
अनिल रोहटा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रालोद नेता सुनील रोहटा के भाई अनिल रोहटा का स्वाइन फ्लू से निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में सोमवार सुबह सात बजे अंतिम सांस ली। बताया गया कि सात दिसंबर को उन्हें बीखार हुआ था। इसके बाद उन्हें मेरठ के कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उन्हें आराम नहीं हुआ तो दिल्ली ले जाया गया था।

loader
Trending Videos


बता दें कि अनिल रोहटा (42) को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी और उन्हें निमोनिया भी हो गया था। लगातार स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने की वजह से उन्हें दिल्ली के साकेट स्थित मैक्स अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया था। जहां पिछले पांच दिनों से उनका उपचार चल रहा था। वहीं, सोमवार तड़के उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद सुबह सात बजे उनकी मृत्यु हो गई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, उनके भाई सुनील रोहटा ने बताया गया कि वे इसी महीने के शुरुआत से बीमार चल रहे थे। उन्हें पहले मेरठ के कैलाशी अस्पताल में दिखाया गया था। आराम नहीं लगने पर उन्हें दिल्ली ले जाया गया लेकिन, वहां भी उन्हें आराम नहीं लगा। उन्होंने बताया कि भाई ने आज सुबह दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें: UP Police Bharti : सिपाही भर्ती को लेकर जयंत ने सीएम योगी को लिखा पत्र, युवाओं के लिए रखी ये बड़ी मांग

बताया गया कि दोपहर के समय अनिल के शव को गांव में लाया गया। इसके बाद रोहटा-बाडम संपर्क मार्ग पर स्थित श्मशान में गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। शव यात्रा में सिवाल खास विधायक गुलाम मोहम्मद, पूर्व विधायक जितेंद्र सतवाई, विजेंद्र प्रमुख, राज्य मंत्री यशवीर सिंह, नरेंद्र खजुरी, बड़ौत के चेयरमैन अश्वनी तोमर, लोकेश चिंदौड़ी, ज्ञानेंद्र चौधरी, संदीप किठोलिया, विनय मल्लापुर, राजेंद्र पूर्व प्रमुख, राहुल प्रमुख, नरेश मलिक, रोहित चौधरी, हरेंद्र , सुरेंद्र मेजर, जगदीप, लोकेश चिंदोडी, भोपाल सिंह, अजीत मलिक, ओमकार मलिक, जंग बहादुर पूर्व प्रधान, सुखवीर सिंह सांगवान, हरी शर्मा, पंकज चौहान, सुशील शर्मा, मांगेराम शर्मा आदि सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

मृतक के बेटे रोहित चौधरी ने पिता के शव को मुखाग्नि दी। अनिल चौधरी शिक्षा, बिल्डर व समाज सेवा का कार्य करते थे। वे वर्तमान में मोदीपुरम के रोम्बस स्कूल के चेयरमैन थे। 2012 में माउंट लिट्रा जीस्कूल के नाम से इसे खोला गया था जो अब रोम्बस स्कूल हो गया है। वह अपने पीछे अपनी एक पुत्री वंशिका और एक पुत्र रोहित चौधरी और पत्नी मीनाक्षी को छोड़ गए हैं।

वहीं, इतनी कम उम्र में उनकी मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ें: बल्लेबाजी करते हुए हार्ट अटैक: जवान बेटे की मौत से टूटा कहर, सदमे में पत्नी, पांच साल पहले हुई थी शादी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed