{"_id":"69244f713b6f10914e0b6548","slug":"royal-king-shastri-nagar-won-the-match-meerut-news-c-72-1-mct1009-144463-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: रॉयल किंग शास्त्रीनगर ने जीता मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: रॉयल किंग शास्त्रीनगर ने जीता मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
आईआईएमटी वीकेंड कप में क्रिएशन स्पोर्ट्स की टीम को 40 रन से हराया
फोटो समाचार
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे वीकेंड कप में रॉयल किंग शास्त्रीनगर और क्रिएशन स्पोर्ट्स के बीच मैच हुआ। इसमें रॉयल किंग शास्त्रीनगर की टीम ने 40 रन से मैच जीता।
रॉयल किंग शास्त्री नगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 234 रन बनाए। टीम की ओर से विवेक शर्मा ने 26 गेंद में 59 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के मारे। अंकुर महल ने 26 गेंद में 37 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिएशन स्पोर्ट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मयंक ने 37 गेंद पर 78 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। प्लेयर ऑफ द मैच रॉयल किंग शास्त्रीनगर के दीपक को चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए। फाइटर ऑफ द मैच मयंक को चुना गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विवेक को चुना गया। इस मौके पर एकेडमी के निदेशक उदित ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
Trending Videos
फोटो समाचार
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे वीकेंड कप में रॉयल किंग शास्त्रीनगर और क्रिएशन स्पोर्ट्स के बीच मैच हुआ। इसमें रॉयल किंग शास्त्रीनगर की टीम ने 40 रन से मैच जीता।
रॉयल किंग शास्त्री नगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 234 रन बनाए। टीम की ओर से विवेक शर्मा ने 26 गेंद में 59 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के मारे। अंकुर महल ने 26 गेंद में 37 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिएशन स्पोर्ट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मयंक ने 37 गेंद पर 78 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। प्लेयर ऑफ द मैच रॉयल किंग शास्त्रीनगर के दीपक को चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए। फाइटर ऑफ द मैच मयंक को चुना गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विवेक को चुना गया। इस मौके पर एकेडमी के निदेशक उदित ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन