Meerut: अर्जुन अवार्डी अन्नू रानी और बॉक्सर साहिल भारद्वाज के शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग, नवदपंती पर केस
सरधना में अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियन साहिल भारद्वाज की शादी के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ। घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। फायरिंग से कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।
विस्तार
सरधना में अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी और अर्जुन अवार्डी अन्नू रानी तथा नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियन साहिल भारद्वाज के शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो मंगलवार रात वायरल हो गया। वीडियो में दिखा कि जयमाला के दौरान दोनों ने स्टेज पर दुनाली बंदूक से फायरिंग की।
अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से मंच के आसपास मौजूद मेहमान घबरा गए और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई। राहत की बात यह रही कि कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया। मेहमानों ने घटना को लापरवाही भरा कदम बताया।
यह भी पढ़ें: मेरठ में दर्दनाक मौत: गहरी नींद में थे विभोर, कमरे से अचानक उठी लपटें! बिस्तर पर जले मिले हेड कॉन्स्टेबल
शादी चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग स्थित द गाडस पैलेस रिसोर्ट में हुई। सोमवार को दोनों खिलाड़ियों ने भव्य समारोह में वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। रिसोर्ट को फूलों और रंगीन लाइटों से सजाया गया था।
जैसे ही दूल्हा साहिल मर्सिडीज में पहुंचा, परिवार और रिश्तेदार ढोल-नगाड़ों व डीजे की धुनों पर झूम उठे। पारंपरिक स्वागत हुआ और अन्नू के परिवार की महिलाओं ने गीत गाकर बारात का अभिनंदन किया।
इसी बीच हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच में पुलिस वीडियो और मौके की परिस्थितियों की पड़ताल कर रही है।