{"_id":"6967dcf1da244b0a7402703d","slug":"sonu-murder-case-uproar-in-meerut-after-minister-dr-sanjay-nishad-was-stopped-at-up-gate-workers-blocked-2026-01-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सोनू हत्याकांड: यूपी गेट पर मंत्री डॉ. संजय निषाद को रोकने पर मेरठ में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनू हत्याकांड: यूपी गेट पर मंत्री डॉ. संजय निषाद को रोकने पर मेरठ में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:44 PM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: डॉ. संजय निषाद रोहित हत्याकांड को लेकर परिजनों से मिलने मुजफ्फरनगर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गाजियाबाद के यूपीगेट पर रोक लिया। रोहित उर्फ सोनू की हत्या मेरठ के सरधना थानाक्षेत्र की गई थी।
सोनू उर्फ रोहित की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ सरधना क्षेत्र के ज्वालागढ़ में हुए रोहित उर्फ सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं का आक्रोश सामने आया। प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद को गाजियाबाद में यूपी गेट पर रोके जाने की सूचना पर कार्यकर्ता भड़क उठे और हाईवे-58 पर सकौती नंगली गेट पर जाम लगा दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब भाजपा नेता और कार्यकर्ता जा सकते हैं तो फिर उन्हें क्यों रोका जा रहा है। जाम के चलते करीब 25 मिनट तक हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा।
Trending Videos
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए मुजफ्फरनगर जा रहे थे। उन्हें गाजियाबाद में यूपी गेट पर ही रोक लिया गया। वहां पर जमकर हंगामा हुआ लेकिन आने नहीं दिया गया। कार्यकर्ताओं को इसका पता चला तो मेरठ में सकौती नंगली गेट के नजदीक हाईवे-58 पर पहुंच गए और हाईवे पर जाम लगाकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पर दौराला पुलिस मौके पर पहुंची और उनसे बातचीत की। अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर कार्यकर्ता शांत हुए और जाम खोल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हंगामे में प्रदीप कश्यप, श्याम कश्यप, महिपाल कश्यप, मनोज, राजीव, शिवम, पुष्पेंद्र सहित कई निषाद पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि कुछ कार्यकर्ता हाईवे पर आ गए थे और जाम लगा रहे थे। उन्हें तभी समझाकर हटा दिया गया। कानून व्यवस्था खराब करने के लिए किसी को अनुमति नहीं है।
सोनू कश्यप के रिश्तेदारों को दी सांत्वना, एक लाख रुपये भी दिए
थाना क्षेत्र के गांव रार्धना अक्खेपुर के पास हुई रोहित उर्फ सोनू कश्यप की हत्या के मामले में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री (दिव्यांगजन) एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप हाईवे पर स्थित दादरी गांव में उसके ज्वालागढ़ निवासी रिश्तेदारों से मिले। पुलिस प्रशासन ज्वालागढ़ से रोहित की मौसी मदनवती, मौसा सोमपाल, मौसा के भाई इंद्रपाल व अन्य को लेकर एनएच-58 स्थित गांव दादरी के पास होटल में लेकर पहुंचा और उनकी मंत्री नरेंद्र कश्यप से मुलाकात कराई। मंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मामले में निष्पक्ष और गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए। नरेंद्र कश्यप ने मृतक के परिजनों को निजी तौर पर एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। आश्वासन दिया कि सरकारी स्तर से मिलने वाली सभी सुविधाएं और सहायता भी परिवार को दिलवाई जाएंगी।
थाना क्षेत्र के गांव रार्धना अक्खेपुर के पास हुई रोहित उर्फ सोनू कश्यप की हत्या के मामले में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री (दिव्यांगजन) एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप हाईवे पर स्थित दादरी गांव में उसके ज्वालागढ़ निवासी रिश्तेदारों से मिले। पुलिस प्रशासन ज्वालागढ़ से रोहित की मौसी मदनवती, मौसा सोमपाल, मौसा के भाई इंद्रपाल व अन्य को लेकर एनएच-58 स्थित गांव दादरी के पास होटल में लेकर पहुंचा और उनकी मंत्री नरेंद्र कश्यप से मुलाकात कराई। मंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मामले में निष्पक्ष और गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए। नरेंद्र कश्यप ने मृतक के परिजनों को निजी तौर पर एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। आश्वासन दिया कि सरकारी स्तर से मिलने वाली सभी सुविधाएं और सहायता भी परिवार को दिलवाई जाएंगी।
