सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Special: When the Gangajal came 128 years ago in Meerut, 1.5 crores were spent for supply

विशेष: जब 128 वर्ष पहले सूरजकुंड आया गंगाजल तो गूंज उठे थे जयकारे, शहर में आपूर्ति के लिए  खर्च हुए थे 1.5 करोड़

आशुतोष भारद्वाज,न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Sat, 09 Apr 2022 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार

गंगनहर ने शहर को पहले 1896 में मेरठ शहर में पानी और बाद में 1910 में बिजली की आपूर्ति दी। ऐतिहासिक सूरजकुंड पार्क में गंगाजल की आपूर्ति शुरू हुई। शहर में जलापूर्ति के लिए यह नहर सबसे बड़ा साधन है।

Special: When the Gangajal came 128 years ago in Meerut, 1.5 crores were spent for supply
Gangnahar - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

आज से करीब 128 वर्ष पूर्व जब गंगनहर से गंगाजल मेरठ में सूरजकुंड पहुंचा तो आसपास के इलाकों से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ यह नजारा देखने पहुंच गई। गंगा मैया के जयकारों से आसमान गूंज उठा। सूरजकुंड स्थित बाबा मनोहरनाथ मंदिर, सती माता मंदिर, शमशान घाट, नांगा बाबा ट्रस्ट और कालू बाबा ट्रस्ट के सामने सूरजकुंड क्षेत्र में पूजनीय स्थल था। यहां गंधक का भी स्रोत था और इसे खांडव वन कहा जाता है। तालाब के सूखने के बाद सिर्फ यहां सिर्फ सीढ़ियां ही शेष रह गईं। अब इस तालाब को पार्क में बदल दिया गया है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


 अंग्रेज इंजीनियर प्रोबी कॉटले ने 16 अप्रैल 1842 को 898 मील लंबी गंगनहर की खोदाई शुरू कराई। आठ अप्रैल 1854 को रुड़की में गंगनहर में जल छोड़ा गया तो इस नजारे को देखने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से विशाल जनसमूह पहुंच गया। आधे घंटे तक गंगा मैया के जयकारे गूंजते रहे। गंगनहर में पानी आया तो पश्चिमी उप्र का पूरा इलाका सूखे के संकट से मुक्त हो गया और यहां फसलें लहलहाने लगीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: नेत्रपाल हत्याकांड: दो चश्मदीद, दोनों की अलग कहानी, पुलिस का दिमाग भी चकराया, जमानत पर छोड़े पांच नामजद

इतिहासविद् डॉ. अमित पाठक बताते हैं कि गंगनहर ने शहर को पहले 1896 में मेरठ शहर में पानी और बाद में 1910 में बिजली की आपूर्ति दी। ऐतिहासिक सूरजकुंड पार्क में गंगाजल की आपूर्ति शुरू हुई। मेरठ गजट यूनाइटेड प्रोविंस ऑफ आगरा में अंग्रेज अफसर एचआर हैवल ने लिखा है कि म्यूनिसिपल बोर्ड ने सूरजकुंड तक गंगाजल पहुंचाने की व्यवस्था गंगनहर के माध्यम से की थी।

शहर में जलापूर्ति के लिए यह नहर सबसे बड़ा साधन है। महामंडलेश्वर निलिमानंद जी ने बताया कि सूरजकुंड में पहले स्वंय ही पानी रहता था। इसके बाद अंग्रेजों ने यहां गंगनहर से पानी पहुंचाया। गंगा दशहरा पर यहां मेला लगता था। समय के साथ पानी की आपूर्ति बाधित हो गई। 

यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा:  एके-47 के शौकीन हैं पश्चिमी यूपी के सुपारी किलर, अब तक 15 हुईं बरामद, खादी और खाकी का भी कनेक्शन

गंगनहर के पानी से भरती थी तहसील की टंकी
वेस्ट एंड रोड स्थित कैसल व्यू के सामने लगी पानी की टंकी और खंदक पुरानी तहसील क्षेत्र में दो पानी की टंकियों में भोला से दो अलग पाइपों के माध्यम से पानी आता था। इतिहाकार डॉ. अमित पाठक ने बताया कि वर्ष 1894 में पाइपलाइन के जरिए शहर को पानी की आपूर्ति के लिए भोला झाल पर नेचुरल पंपिंग सेट लगाए गए। भोला झाल से 1896 में मेरठ शहर में पानी आया। छावनी में पानी 1899 में पहुंचा। छावनी और शहर के अंदर टंकियों से पानी की सप्लाई होती थी।

यह भी पढ़ें: नेत्रपाल हत्याकांड: दो चश्मदीद, दोनों की अलग कहानी, पुलिस का दिमाग भी चकराया, जमानत पर छोड़े पांच नामजद

पहली बार बिजली भी गंगनहर ने उपलब्ध कराई
शहर में बिजली की आपूर्ति देने के लिए वर्ष 1910 में गंगनहर की भोला झाल पर टरबाइन लगाए गए। भोला झाल में उत्पन्न होने वाली बिजली का प्रयोग सिर्फ छावनी में ही किया जाता था। 1936 में सलावा में टरबाइन की क्षमता बढ़ाई गई। तब टरवाबइन स्विटजरलैंड से और अन्य मशीनें स्वीडन से मंगवाई गईं।

छह महीने घोड़े से घूमकर कॉटले ने किया सर्वे
रुड़की से कानपुर तक छह महीने घोड़े पर घूमकर कॉटले ने गंगनहर का सर्वे किया। तब गंगनहर पर करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत आई। नहर के किनारे ही हर 25 से 40 किलोमीटर के बीच ईंट भट्ठे लगाए जाते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed