{"_id":"614785b48ebc3eb62630a3f2","slug":"3324-treatment-in-arogya-mela-organized-at-8-centers-mirzapur-news-vns612568721","type":"story","status":"publish","title_hn":"8 केंद्रो पर लगे आरोग्य मेला में 3324 का उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
8 केंद्रो पर लगे आरोग्य मेला में 3324 का उपचार
विज्ञापन

मिर्जापुर। जिले के 38 केंद्रो पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगाया गया। इस दौरान आए मरीजों का निशुल्क उपचार और जांच किया गया। सीएमओ डॉ. पीडी गुप्ता ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगे आरोग्य मेला में कुल 3324 का उपचार किया गया। इसमें 1311 पुरुष, 1374 महिला और 639 बच्चों का उपचार किया गया। मेला में डेंगू, मलेरिया, कोविड आदि की जांच भी की गई। 119 लोगों का गोल्डेन कार्ड भी बनाया गया। जमालपुर, मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटा मिर्जापुर, देवरीला और भाईपुर कला मे आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री स्वास्थ मेला में 240 मरीजो की जांच कर सलाह देकर दवा का वितरण किया गया। तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगे मेले में 101 महिलाओं,74 बच्चों और 65 पुरुषों का इलाज हुआ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरीला पर कुल 89 लोग इलाज कराने के लिये आये। भाईपुर कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 86 लोगों का इलाज किया गया। छोटा मीरजापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 65 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान बीपी, शुगर, वायरल फीवर, जुकाम, चर्म रोग, पेट रोग की बीमारी से संबंधित मरीज इलाज कराने के लिये आये। इस दौरान डा.राजन सिंह, डा. जवाहर लाल पांडेय, डा. आर रहमान, डा. मनोज चतुर्वेदी, आयुर्वेदिक चिकित्सक डा.सत्येंद्र कुशवाहा, फार्मासिस्ट जलालुद्दीन, सुरेश मिश्रा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
जिगना, रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर, अकोढ़ी, बिरौरा, नरोइयां, कुशहा में लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में कुल 572 मरीजों का जांच व इलाज कर दवा दिया गया। मरीजों को होम्योपैथी एलोपैथी व आयुर्वेद के चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रत्नाकर मिश्रा, डा. डीके मिश्र, डा. गिरजेश, डा. महेंद्र चौधरी, डा. शिवम आदि रहे। कछवां, क्षेत्र के जमुआ, महामलपुर, भैंसा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। आरोग्य मेला प्रत्तेक रविवार को लगेगा। मेले मे कोविड टेस्ट, सुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर की जाने, ब्लड युरिया का टेस्ट तथा बुखार आदि के मरीजों को देखा गया।
मेले में सामुदायिक स्वास्थ के अधिक्षक डॉक्टर सीबी पटेल, डा. आनंद सिंह, डा. अमल दत्त मिश्रा, डा. युपी सिंह, डा. रुपम पाल, डा. भरत यादव आदि रहे। सीखड़, रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरहा सीखड़ पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर निलेश कुमार कुशवाहा के दिशा निर्देशन में मुख्य मंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड-19 आरटी,पीसीआर जांच एवं सभी प्रकार के रोगीयो का स्वास्थ परिक्षण जैसे मधुमेह, बुखार, लीवर, गैस्टो ,एनिमिया,प्रसव पूर्ण जांच किया गया। इस मौके पर डा. बी सिंह , एचीओ अनुपमा सिंह, मनीष सिंह, फार्मासिस्ट बिजेंद्र सिंह,बीएच, डब्लू हेमन्त सिंह, अनिता , एलटी राजेश गुप्ता आदि रहे। चुनार, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के तहत तहसील क्षेत्र अंतर्गत नरायनपुर, धरम्मरपुर, पचेवरा व अदलहाट स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 262 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान केन्द्रों पर डॉ दिब्या सैनी, डॉ चंद्रशेखर, डॉ श्वेता सिंह, डॉ एसपी गुप्ता मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरीला पर कुल 89 लोग इलाज कराने के लिये आये। भाईपुर कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 86 लोगों का इलाज किया गया। छोटा मीरजापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 65 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान बीपी, शुगर, वायरल फीवर, जुकाम, चर्म रोग, पेट रोग की बीमारी से संबंधित मरीज इलाज कराने के लिये आये। इस दौरान डा.राजन सिंह, डा. जवाहर लाल पांडेय, डा. आर रहमान, डा. मनोज चतुर्वेदी, आयुर्वेदिक चिकित्सक डा.सत्येंद्र कुशवाहा, फार्मासिस्ट जलालुद्दीन, सुरेश मिश्रा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिगना, रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर, अकोढ़ी, बिरौरा, नरोइयां, कुशहा में लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में कुल 572 मरीजों का जांच व इलाज कर दवा दिया गया। मरीजों को होम्योपैथी एलोपैथी व आयुर्वेद के चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रत्नाकर मिश्रा, डा. डीके मिश्र, डा. गिरजेश, डा. महेंद्र चौधरी, डा. शिवम आदि रहे। कछवां, क्षेत्र के जमुआ, महामलपुर, भैंसा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। आरोग्य मेला प्रत्तेक रविवार को लगेगा। मेले मे कोविड टेस्ट, सुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर की जाने, ब्लड युरिया का टेस्ट तथा बुखार आदि के मरीजों को देखा गया।
मेले में सामुदायिक स्वास्थ के अधिक्षक डॉक्टर सीबी पटेल, डा. आनंद सिंह, डा. अमल दत्त मिश्रा, डा. युपी सिंह, डा. रुपम पाल, डा. भरत यादव आदि रहे। सीखड़, रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरहा सीखड़ पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर निलेश कुमार कुशवाहा के दिशा निर्देशन में मुख्य मंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड-19 आरटी,पीसीआर जांच एवं सभी प्रकार के रोगीयो का स्वास्थ परिक्षण जैसे मधुमेह, बुखार, लीवर, गैस्टो ,एनिमिया,प्रसव पूर्ण जांच किया गया। इस मौके पर डा. बी सिंह , एचीओ अनुपमा सिंह, मनीष सिंह, फार्मासिस्ट बिजेंद्र सिंह,बीएच, डब्लू हेमन्त सिंह, अनिता , एलटी राजेश गुप्ता आदि रहे। चुनार, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के तहत तहसील क्षेत्र अंतर्गत नरायनपुर, धरम्मरपुर, पचेवरा व अदलहाट स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 262 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान केन्द्रों पर डॉ दिब्या सैनी, डॉ चंद्रशेखर, डॉ श्वेता सिंह, डॉ एसपी गुप्ता मौजूद रहे।