UP: धर्मांतरण के आरोपी इमरान के फ्लैट से मिले जरूरी दस्तावेज, नेताओं के साथ करता था व्यापार; भेजा गया जेल
Mirzapur News: इमरान को लेकर लखनऊ गई पुलिस शनिवार की भोर में लौटी। मेडिकल कराकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। उससे पूछताछ भी की गई थी। उसने कई अहम जानकारियां दी हैं।
विस्तार
UP Crime: जिम में लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और धर्मांतरण के मामले में सरगना इमरान खान को पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के बाद शुक्रवार की शाम लखनऊ पहुंची। वहां फ्लैट में पुलिस ने घंटों छानबीन की। इस दौरान कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं।
शनिवार की भोर में पुलिस इमरान को लेकर मिर्जापुर लौटी। एएसपी सिटी व पुलिस की टीम ने इमरान से घंटों पूछताछ की। कुछ जरूरी जानकारी मिली है। इसके बाद मेडिकल कराकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल सिंह की अदालत में प्रस्तुत करने के बाद इमरान को जेल भेज दिया गया। वहीं मामले का आठवां आरोपी इमरान का भाई लकी अभी नहीं पकड़ा गया है।
धर्मांतरण के मामले में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इमरान का मोबाइल और लैपटाप बरामद करने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में कस्टडी रिमांड के लिए आवेदन किया था। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम कारागार पहुंची। वहां पर मेडिकल के बाद इमरान खान को लेकर देहात कोतवाली लाकर पूछताछ की।
पूछताछ के बाद इमरान को लेकर सड़क मार्ग से लखनऊ रवाना हुई। शाम को लखनऊ पहुंचने के बाद रिस्ता मेटल स्थित इमरान के फ्लैट में पहुंची। वहां पर गहन छानबीन की गई। छानबीन में कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं। इसके बाद इमरान को लेकर शनिवार की भोर में मिर्जापुर वापस लौटी। इमरान से दस्तावेज के बारे में पूछताछ की गई है। जो जानकारी मिली है उसकी जांच की जा रही है।
इमरान की कंपनी में शामिल लोगों के बारे में मिली जानकारी
पूछताछ में पता चला कि है इमरान किसके साथ मिलकर जमीन की खरीद-फरोख्त करता था। उसने 2020 में कंपनी बनाकर प्लाॅटिंग का काम करना शुरु किया। इसमें राजनेता, व्यापारी के परिवार से रुपये लिए। जमीन बेचकर उनको फायदा पहुंचवाया। जिम का कार्य भाईयों को दे दिया था। इमरान ने हेड कांस्टेबल इरशाद से दोस्ती की बात बताई। इरशाद के जिम उद्घाटन में भी इमरान गया था।
इमरान खान की पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के बाद लखनऊ स्थित उसके फ्लैट ले जाकर छानबीन की गई। कुछ जरुरी दस्तावेज मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। इमरान की कस्टडी खत्म होने पर मेडिकल कराकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। - नितेश सिंह, एएसपी सिटी
