सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   Pregnant woman dropped off on National Highway by ambulance delivery in hospital premises in mirzapur

UP: दर्द से कराह रही गर्भवती को नेशनल हाईवे पर उतारा, अस्पताल परिसर में कीचड़ से सनी जमीन पर बेटी को दिया जन्म

अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 29 Oct 2025 11:51 AM IST
विज्ञापन
सार

Mirzapur News: मिर्जापुर जिले में एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। एक गर्भवती को एंबुलेंस कर्मियों द्वारा नेशनल हाईवे पर उतारकर भागने का आरोप लगा है। गर्भवती ने अस्पताल में पहुंचने से पहले परिसर में कीचड़ वाले जमीन पर बेटी को जन्म दिया। इसके बाद उसे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अस्पताल में ले जाया गया। 

Pregnant woman dropped off on National Highway by ambulance delivery in hospital premises in mirzapur
एंबुलेंस व अस्पताल परिसर में मौजूद महिला व अन्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मिर्जापुर जिले में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौंधा में सोमवार की रात 102 एंबुलेंस कर्मी गर्भवती महिला को न्यू पीएचसी के सामने नेशनल हाईवे पर छोड़कर भाग निकले।   अस्पताल परिसर के बाहर कीचड़ वाले जमीन पर उसने बेटी को जन्म दे दिया। प्रसूता के पति ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले एंबुलेंस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 



लालगंज थाना क्षेत्र के कोठी खुर्द गांव निवासी अतीक अहमद की पत्नी अरवी बानो को सोमवार की रात प्रसव पीड़ा शुरू होने पर 102 एंबुलेंस सेवा पर फोन किया। इसके बाद घर पर 102 एंबुलेंस पहुंची। गर्भवती महिला को लेकर न्यू पीएचसी बरौंधा के लिए रवाना हुई। प्रसूता के पति अतीक अहमद ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस कर्मी गर्भवती पत्नी को डेढ़ घंटे में अस्पताल पहुंचाए, जबकि दूरी के हिसाब से आधे घंटे के भीतर अस्पताल पहुंच जाना चाहिए था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; Varanasi Weather: मोंथा तूफान के असर से बदला काशी का मौसम, ठंड की शुरुआत, 24 घंटे में चार डिग्री गिरा तापमान

आरोप लगाया कि एंबुलेंस कर्मी न्यू पीएचसी बरौंधा के गेट के सामने नेशनल हाईवे पर प्रसव पीड़ा से कराह रही पत्नी को गंभीर हालत में उतार दिए। अस्पताल के भीतर पत्नी को ले जाते समय अस्पताल परिसर के सामने जमीन पर कीचड़ में पत्नी ने बेटी को जन्म दे दिया। अस्पताल के बाहर जमीन पर प्रसव होने की जानकारी होने पर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने दौड़कर जच्चा बच्चा को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया। 

क्या बोले अधिकारी
सीएमओ डॉक्टर सीएल वर्मा ने बताया कि प्रसूता को उतारा नहीं गया था। एंबुलेंस कर्मी अस्पताल में स्ट्रेचर लेने गए थे। तभी प्रसूता के परिजन बाहर उतारने लगे और प्रसव हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed