सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   A young man killed his stepfather in Amroha

UP: 'हां मैंने मार डाला...', पिता का कत्ल कर काफी देर तक चिल्लाता रहा अहमद; इस बात से खफा होकर किया मर्डर

अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 15 Oct 2025 02:59 PM IST
विज्ञापन
सार

अमरोहा में युवक ने चाकू से सौतेले पिता का गला रेतकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सौतेले पिता जावेद ने दो दिन पहले मोहम्मद अहमद के साथ मारपीट कर दी थी। 

A young man killed his stepfather in Amroha
अमरोहा में साैतेला पिता की हत्या। आरोपी बेटा गिरफ्तार - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमरोहा में पिटाई का बदला लेने के लिए मोहम्मद अहमद ने सौतेले पिता जावेद (45) की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।  
Trending Videos


दिल्ली के रहने वाले जावेद ने करीब डेढ़ साल पहले अमरोहा के मोहल्ला दानिशमंदन बाईपास की रहने वाली रजिया से निकाह किया था। रजिया के पहले पति फहीम की मौत हो गई थी। पहले पति से रजिया पर चार चार बच्चे हैं। इसमें तीन बेटे मोहम्मद अहमद, उस्मान व अयान और एक बेटी राबिया हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राबिया की शादी हो चुकी है। घर में जावेद, रजिया, मोहम्मद अहमद, उस्मान और अयान रहते हैं। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद अहमद नशेड़ी है। इस बात को लेकर आए दिन घर में झगड़ा होता रहता था। सौतेले पिता जावेद ने दो दिन पहले मोहम्मद अहमद के साथ मारपीट कर दी थी। 

अहमद सौतेला पिता होने के नाते जावेद को बर्दाश्त नहीं करता था और उस पर पिटाई करने का अधिकार नहीं होने की बात कहता था। सोमवार रात मोहम्मद अहमद मोहल्ले में खेल खत्म करने की बात कहता घूम रहा था लेकिन लोग उसकी बात को समझ नहीं पाए। रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोए थे।  

घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद 
मंगलवार सुबह करीब पांच बजे मोहम्मद अहमद ने सोते समय सौतेले पिता जावेद की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर इंस्पेक्टर पंकज तोमर फोर्स के साथ पहुंचे। एसपी अमित कुमार आनंद और सीओ सिटी शक्ति सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। 

एसपी के निर्देश पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए। जांच के बाद पुलिस ने मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामले में मोहम्मद अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

अहमद बोला, हां मैंने मार डाला...
हत्यारोपी मोहम्मद अहमद बचपन की संगत अच्छी नहीं रही। 19 साल की उम्र में वह खूब नशा कर रहा था। जब भी घर आता था तो नशे की हालत में आता था। सौतेले पिता जावेद को मौत के घाट उतारने के बाद भी उसके चेहरे पर कोई सिकन नहीं दिखाई दी और न ही पछतावा दिखा। रंगेहाथ पकड़े जाने पर वह काफी देर तक चिल्लाता रहा। मोहल्ले के लोगों की मौजूदगी में उसने जोर-जोर से चिल्लाकर जावेद को मार डालने का जुर्म कुबूल किया। कह रहा था कि...हां मैंने जावेद को मारा है।

मां ने दर्ज कराई बेटे के खिलाफ रिपोर्ट
डेढ़ साल में ही दूसरे पति जावेद की मौत ने रजिया को गहरा सदमा लगा। पति की लाश को खून से लथपथ देखकर वह होश-हवाश खो बैठी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने जब तहरीर देने को कहा तो रजिया ने अपने सगे बेटे के खिलाफ तहरीर दी। इस मामले में मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी मोहम्मद अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed