{"_id":"696f21f89fb76974510439d6","slug":"bharat-gaurav-train-will-run-from-rishikesh-to-gangasagar-passengers-can-board-from-moradabad-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Railway: ऋषिकेश से गंगासागर तक चलेगी भारत गौरव ट्रेन, मुरादाबाद से कर सकेंगे सफर, पुरी-अयोध्या के भी दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Railway: ऋषिकेश से गंगासागर तक चलेगी भारत गौरव ट्रेन, मुरादाबाद से कर सकेंगे सफर, पुरी-अयोध्या के भी दर्शन
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:05 PM IST
विज्ञापन
सार
आईआरसीटीसी 18 से 27 फरवरी तक भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रहा है। इसमें मुरादाबाद मंडल के पांच स्टेशनों से यात्री सवार हो सकेंगे। 10 दिन की यात्रा में गया, पुरी, कोणार्क, कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, वाराणसी और अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) बहुत जल्द भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रहा है। मुरादाबाद समेत मंडल के पांच स्टेशनों से यात्री इस टूरिस्ट ट्रेन में सफर कर सकेंगे। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को पुरी, कोलकाता और गंगासागर सहित कई प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा का अवसर मिलेगा।
Trending Videos
यह विशेष पर्यटक ट्रेन 18 फरवरी से 27 फरवरी 2026 तक नौ रात और 10 दिन की यात्रा पर निकलेगी। भारत गौरव ट्रेन मुरादाबाद रेल मंडल के योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई भी प्रमुख चढ़ने-उतरने वाले स्टेशनों में शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुरादाबाद के यात्री इस ट्रेन से गया, पुरी, कोणार्क, कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम (जसीडीह), वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कर सकेंगे। यात्रा के दौरान गया के विष्णुपद मंदिर, पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या में राम मंदिर, हनुमानगढ़ी व सरयू आरती के दर्शन कराए जाएंगे।
आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी श्रेणियों में कुल 767 बर्थ उपलब्ध कराई हैं। पैकेज में ट्रेन यात्रा के साथ नाश्ता, दोपहर और रात का खाना, एसी व नॉन-एसी बसों से स्थानीय भ्रमण की सुविधा शामिल है। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक स्लीपर क्लास (इकोनॉमी श्रेणी) का पैकेज 19,110 रुपये प्रति व्यक्ति है।
थर्ड एसी (स्टैंडर्ड) का 31,720 रुपये और सेकेंड एसी (कंफर्ट) का 41,980 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। इस यात्रा का किराया पर्यटक एलटीसी और ईएमआई के जरिए भी चुका सकते हैं।
