{"_id":"696f2b685798cb9038000627","slug":"moradabad-the-deadline-for-filing-income-tax-returns-has-expired-no-refunds-will-be-issued-now-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख समाप्त, अब नहीं मिलेगा रिफंड, टैक्स से संबंधित सभी बात जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख समाप्त, अब नहीं मिलेगा रिफंड, टैक्स से संबंधित सभी बात जानें
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:45 PM IST
विज्ञापन
सार
आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि 31 दिसंबर समाप्त हो गई है। इसके बाद भी जिन करदाताओं ने रिटर्न नहीं भरा है वह आईटीआर-यू के तहत रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। लेकिन वह रिफंड का दावा नहीं कर सकेंगे।
आयकर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है लेकिन कुछ आयकर दाताओं ने रिटर्न नहीं भरा है। ऐसे लोग अब आइटीआर यू भरेंगे लेकिन रिफंड का दावा नहीं कर सकते हैं। कर निर्धारण वर्ष 2025-26 का आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी लेकिन काफी संख्या में करदाता समय से अपना आयकर रिटर्न नहीं भर सके हैं।
Trending Videos
आयकर एवं जीएसटी के अधिवक्ता गौरव गुप्ता का कहना है कि ऐसे करदाता आईटीआर यू के तहत अपना आयकर रिटर्न अब भी भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त करदाता 2021-22 से कर निर्धारण वर्ष 2024-25 का भी आयकर रिटर्न आईटीआर यू के माध्यम से दाखिल कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यदि कोई करदाता अपने आयकर रिटर्न में बदलाव करना चाहता है और अपनी आय बढ़ा कर दिखाना चाहता है तो अतिरिक्त टैक्स देना पड़ेगा। यदि कोई करदाता अपने पिछले रिटर्न्स में अपनी आय में कमी करना चाहता है तो ऐसा नहीं किया जा सकता है। आईटीआर यू के तहत रिफंड का दावा नही किया जा सकता है।
बहुत सारे करदाता ऐसे हैं जिनका टीडीएस कटा हुआ है लेकिन उन्होंने अपना आयकर रिटर्न 31 दिसंबर तक नही भरा है, ऐसे करदाताओं को रिफंड अब नही मिलेगा। आयकर रिटर्न भरने से पूर्व करदाता को अपना फॉर्म 26 एस और एआईएस अवश्य चेक कर लेना चाहिए।
कर निर्धारण वर्ष 2021-22 में पांच लाख से अधिक आय होने पर पांच हजार लेट फीस और कुल कर दायित्व का 70 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स देना होगा। कर निर्धारण वर्ष 2022-23 में पांच लाख से अधिक आय होने पर पांच हजार लेट फीस सहित कुल कर दायित्व का 60 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स देना होगा।
इसी प्रकार 2023-24 में पांच हजार लेट फीस के साथ कुल कर दायित्व का 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स देना होगा। इन वर्षों में यदि आय पांच लाख से कम है तो सिर्फ एक हजार की लेट फीस देनी होगी।
