{"_id":"694c4e5f3589573b5604574d","slug":"congress-leader-sachin-chaudhary-arrested-for-firing-in-land-dispute-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-798290-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: जमीन के विवाद में फायरिंग, कांग्रेस नेता सचिन चौधरी गिरफ्तार, रिश्तेदारों के साथ हुआ झगड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: जमीन के विवाद में फायरिंग, कांग्रेस नेता सचिन चौधरी गिरफ्तार, रिश्तेदारों के साथ हुआ झगड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसवां दोराहा (मुरादाबाद)।
Published by: मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:04 AM IST
सार
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी को मारपीट मामले में गिरफ्तार किया गया है। जमीन की जोताई को लेकर उनका रिश्तेदारों से विवाद हो गया था। पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
विज्ञापन
सचिन चाैधरी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
भोजपुर थानाक्षेत्र के आंवला घाट में बुधवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने अपने गार्ड के साथ मिलकर साले-बहनोई पर फायरिंग कर दी। साले-बहनोई ने भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दे दी।
Trending Videos
पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सचिन चौधरी और उनके गार्ड अत्यंत सिंह को हिरासत में ले लिया और रायफल बरामद कर ली। पुलिस ने जानलेवा हमले में प्राथमिकी दर्ज कर सचिन चौधरी और अत्यंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोजपुर थानाक्षेत्र के जैतपुर निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि उनके बहनोई अमरोहा के कालाखेड़ा निवासी पवन कुमार और पाकबड़ा के सुपरटेक कॉलोनी निवासी एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने दिल्ली निवासी कारोबारी की आंवला घाट स्थित 156 बीघा जमीन खरीदी थी।
कुलदीप का आरोप है कि जमीन खरीदने के कुछ दिन बाद ही सचिन चौधरी ने पूरी जमीन को अपना बताना शुरू कर दिया था। इस मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन के पास तक पहुंची तो जमीन की पैमाइश करा दी गई थी। कुलदीप का दावा है कि पवन को 78 बीघा और सचिन को 78 बीघा जमीन दे दी गई थी।
बुधवार को कुलदीप सिंह और पवन कुमार जमीन की जोताई कराने गए थे। इसी जानकारी मिलने पर सचिन चौधरी अपने गार्ड रामपुर के शाहबाद थानाक्षेत्र के मंगोली निवासी अत्यंत सिंह के साथ पहुंच गए। उन्होंने जोताई का विरोध शुरू कर दिया और कुलदीप और पवन के साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
साले-बहनोई के विरोध करने पर सचिन ने अपने गार्ड की रायफल से फायरिंग शुरू कर दी। कुलदीप और पवन अपनी जान बचाने को मौके से भाग निकले और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने सचिन चौधरी और अत्यंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला और अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बृहस्पतिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
