सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Divyang reached Moradabad from 2100 km away in the hope of justice

इंसाफ की आस में 2100 किमी दूरी तय कर मुरादाबाद पहुंची कर्नाटक की दिव्यांग युवती

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Tue, 21 Sep 2021 01:11 AM IST
विज्ञापन
Divyang reached Moradabad from 2100 km away in the hope of justice
मुरादाबाद। डिलारी थाना क्षेत्र के सिहाली खद्दर निवासी जाकिर ने कर्नाटक की एक मस्जिद में इमामत के दौरान पड़ोस में रहने वाली एक दिव्यांग युवती से पहले संबंध बनाए फिर दोस्तों के साथ उसके घर पहुंच करीब डेढ़ साल पहले निकाह कर लिया।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

महिला का आरोप है कि करीब ढाई माह पहले जाकिर उसे छोड़ कर वहां से कहीं चला गया। कुछ दिन तक फोन पर जल्द आने की बात कहता रहा, लेकिन नहीं आया। इसके बाद युवती को अपने साथ हुई बेवफाई का अहसास हुआ तो एक माह पहले उसने कर्नाटक के थाना बनवासी में पति पर शादी करने के बाद छोड़ कर चले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सोमवार को 21 सौ किमी का सफर तय करके कर्नाटक से पीड़ित युवती पति को ढूंढते हुए मुरादाबाद पहुंची। यहां एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पति पर खुद को कुंवारा बताते हुए दूसरी युवती से शादी की तैयारी का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार की। कर्नाटक के जिला कारवार थाना बनवासी क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित ने एसएसपी को दिए पत्र में बताया कि युवती के पिता की मौत हो चुकी है और भाई अलग रहता है।
वह अपनी मां के साथ अकेले मेहनत मजदूरी कर जीविका चलाती है। डिलारी थाना क्षेत्र के सिहाली खद्दर निवासी जाकिर 2017 से उसके घर के निकट स्थित मस्जिद में इमामत कर रहा था। वह जाकिर के संपर्क में आई।
थोड़ी पहचान होने के बाद दो अक्तूबर 2019 को जाकिर अपने दो साथियों के साथ उसके घर आया और उससे निकाह कर लिया। इसके बाद वह उसी के घर में उसके साथ रहता रहा। करीब ढाई माह पहले वह यह कहकर कर्नाटक से मुरादाबाद आया था की वह घर वालों से मिलने जा रहा है और जल्द ही वापस लौट आएगा। आने के बाद कुछ दिन तक तो वह फोन पर बात करता रहा, लेकिन फिर उसने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद उसका फोन नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया।
पीड़ित का कहना है कि इसी बीच उसे जानकारी मिली कि जाकिर खुद को कुंवारा बताकर किसी से दूसरी शादी करने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद उसने कर्नाटक स्थित बनवासी थाने में आरोपी जाकिर के खिलाफ शादी कर छोड़ कर चले जाने की रिपोर्ट एक माह पहले दर्ज कराई। इसके बाद भी जब जाकिर उसके पास नहीं पहुंचा तो वह उसको तलाशती हुई मुरादाबाद पहुंची और उसने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
एसएसपी आफिस में महिला की शिकायत सुनने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
युवती ने बताया कि वह जाकिर के गांव भी गई, लेकिन जाकिर अपने घर पर नहीं था। युवती का आरोप है कि जाकिर को उसके यहां पहुंचने की जानकारी हो गई है। जिसके बाद उसने उसके भाई के फोन पर धमकी भी दी है। युवती का कहना है कि जब तक उसका पति जाकिर नहीं मिल जाता तब तक वह मुरादाबाद में ही रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed