{"_id":"696df98c6fc681b84f03a4c3","slug":"talaq-occurred-just-three-days-after-wedding-in-moradabad-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: सुहागरात मनाई और दूल्हा गायब... निकाह के तीन दिन बाद ही तीन तलाक; बिखर गई महिला की जिंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सुहागरात मनाई और दूल्हा गायब... निकाह के तीन दिन बाद ही तीन तलाक; बिखर गई महिला की जिंदगी
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 19 Jan 2026 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार
मुरादाबाद में निकाह के तीन दिन बाद ही तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया है कि चौकी, थाने से सुनवाई न हुई। अब एसएसपी के आदेश पर आरोपी दूल्हे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर चौकी इलाके से एक महिला के साथ धोखाधड़ी, प्रताड़ना और तीन तलाक का मामला सामने आया है। चौकी क्षेत्र निवासी महिला निशा परवीन ने अपने पति और उसकी दो अन्य पत्नियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पीड़िता के अनुसार, उसका निकाह 20 दिसंबर 2025 को मझोला के आजादनगर निवासी मोहम्मद तसलीम से हुआ था। निकाह के तीसरे दिन ही पति उसे किराये के मकान पर छोड़कर फरार हो गया।
बाद में उसे पता चला कि आरोपी पहले से ही तीन शादियां कर चुका है और उससे चौथी शादी छिपाकर की गई थी। आरोप है कि तसलीम की दो अन्य पत्नियां हिना और चांदनी उसके साथ गाली-गलौज करती हैं और जान से मारने की धमकी देती हैं।
पीड़िता का आरोप है कि निकाह के बाद से ही पति न तो उसके पास आया और न ही कोई खर्च दिया। आरोपी ने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया और इंस्टाग्राम पर कॉल करने पर भी गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। फोन पर ही तीन बार तलाक बोलकर उसने रिश्ता खत्म कर दिया।
Trending Videos
पीड़िता के अनुसार, उसका निकाह 20 दिसंबर 2025 को मझोला के आजादनगर निवासी मोहम्मद तसलीम से हुआ था। निकाह के तीसरे दिन ही पति उसे किराये के मकान पर छोड़कर फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में उसे पता चला कि आरोपी पहले से ही तीन शादियां कर चुका है और उससे चौथी शादी छिपाकर की गई थी। आरोप है कि तसलीम की दो अन्य पत्नियां हिना और चांदनी उसके साथ गाली-गलौज करती हैं और जान से मारने की धमकी देती हैं।
पीड़िता का आरोप है कि निकाह के बाद से ही पति न तो उसके पास आया और न ही कोई खर्च दिया। आरोपी ने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया और इंस्टाग्राम पर कॉल करने पर भी गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। फोन पर ही तीन बार तलाक बोलकर उसने रिश्ता खत्म कर दिया।
चौकी में सुनवाई नहीं, एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट
पीड़िता का कहना है कि पहले पति से उसका एक बेटा है और अब दूसरे पति द्वारा दिए गए तलाक से उसका जीवन पूरी तरह बर्बाद हो गया है। उसने चौकी, थाने से लेकर सीएम पोर्टल तक शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
पीड़िता का कहना है कि पहले पति से उसका एक बेटा है और अब दूसरे पति द्वारा दिए गए तलाक से उसका जीवन पूरी तरह बर्बाद हो गया है। उसने चौकी, थाने से लेकर सीएम पोर्टल तक शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
बाद में एसएसपी से शिकायत करने पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए। इस मामले में मझोला थाना प्रभारी रविंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मोहम्मद तस्लीम और उसकी दो पत्नियों हिना व चांदनी के खिलाफ प्रताड़ना, तीन तलाक, धमकी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
