सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Moradabad: AGM was inspecting sugar mill, when belt of crusher broke and fell on his head, he died

Moradabad: चीनी मिल का निरीक्षण कर रहे थे एजीएम, तभी कोल्हू की बेल्ट टूटकर सिर पर गिरी, चोट लगने से तोड़ा दम

संवाद न्यूज एजेंसी, बिलारी (मुरादाबाद) Published by: विमल शर्मा Updated Wed, 10 Dec 2025 11:51 AM IST
सार

बिलारी चीनी मिल में निरीक्षण कर रहे सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार भटनागर की निरीक्षण के समय जान चली गई। घटना के कर्मचारियों में शोक छा गया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

विज्ञापन
Moradabad: AGM was inspecting sugar mill, when belt of crusher broke and fell on his head, he died
जान गंवाने एजीएम सुनील भटनागर - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिलारी की लक्ष्मी जी चीनी मिल के हाउस में कोल्हू संख्या एक के निकट सोमवार की देर शाम पर्यवेक्षण कर रहे सहायक महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग) सुनील कुमार भटनागर (55) की कोल्हू की बेल्ट टूटकर सिर पर गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर बिलारी पुलिस ने मौके का मुआयना किया।

Trending Videos


बिलारी चीनी मिल की चेन में गन्ने की पेराई के दौरान मिल हाउस में लगे चार कोल्हू में गन्ने से रस निकाला जाता है। सोमवार की रात मिल के इंजीनियर सुनील कुमार भटनागर कोल्हू संचालन देखने के लिए गए। इस बीच कोल्हू के निकट की एक बेल्ट अचानक टूटकर सुनील कुमार भटनागर के सिर पर लगी और वह नीचे गिर पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन


गिरते समय सीढ़ी के किनारे पर लगी लोहे की जाली भी उनके सिर के दूसरे हिस्से में लग गई और वह बेहोश हो गए। मिल कर्मियों की सूचना पर बिलारी चीनी मिल के अधिकारी पहुंचे। इसके बाद इंजीनियर को तत्काल उपचार के लिए मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में उपचार के दौरान इंजीनियर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर कर्मचारियों में शोक व्याप्त हो गया। सूचना पर बिलारी पुलिस मुरादाबाद के निजी अस्पताल पहुंची और इंजीनियर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस बारे में बिलारी पुलिस ने बताया कि सुनील कुमार भटनागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। इस मामले में इंजीनियर के परिजनों से भी पूछताछ की गई है। 

बड़ी बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि
मंगलवार दोपहर ढकिया नरू श्मशान घाट पर इंजीनियर का अंतिम संंस्कार किया गया। गमगीन माहौल में इंजीनियर की बड़ी बेटी वानी ने पिता के शव को मुखाग्नि दी। इंजीनियर की अन्य बेटियां भी श्मशान घाट पर मौजूद थीं। एजीएम सुनील कुमार भटनागर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोरा की मिलक आशियाना कॉलोनी के मूल निवासी थे।

वह कई वर्ष तक गोंडा चीनी मिल में एजीएम रहे। एक साल पहले उन्होंने बिलारी चीनी मिल में एजीएम इंजीनियरिंग की जिम्मेदारी संभाली। वह अपने परिवार के साथ बिलारी चीनी मिल की आवासीय कॉलोनी के क्वार्टर में रह रहे थे।

इंजीनियर के परिवार में पत्नी चित्रा भटनागर के अलावा तीन बेटियां वानी भटनागर, आकांक्षा भटनागर और इषिता भटनागर हैं। वानी अभी बीएमएस कर रही है, इषिता लखनऊ में पढ़ाई कर रही है और आकांक्षा गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में काम कर रही है।

सिर के बल गिरने से गई जान 
स्थानीय लक्ष्मी जी चीनी मिल के उपाध्यक्ष सुभाष खोखर ने बताया कि सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार भटनागर की मौत फिसल कर सिर के बल गिरने से हुई है। मिल उपाध्यक्ष के अनुसार मिल हाउस पर काम देखते समय अचानक इंजीनियर सीढ़ी से फिसलकर सिर के बल गिर गए और बेहोश हो गए। बाद में मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

सपा विधायक ने जताई शोक संवेदना 
स्थानीय सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान मंगलवार दोपहर बिलारी चीनी मिल के आवासीय इलाके में इंजीनियर के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ की परिवार का ढांढस बंधाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed