Amroha: छात्राओं पर रखता था बुरी नजर, प्रधानाचार्य ने डांटा तो गुस्साए छात्र के परिजन, कर दिया घर पर पथराव
डिडाैली में छात्राओं से अभद्रता करने वाले छात्र को डांटना प्रधानाचार्य को भारी पड़ गया। आरोपी छात्र ने परिजनों के साथ मिलकर प्रधानाचार्य के घर पर पथराव कर दिया। अन्य लोगों को जमा होने पर आरोपी भाग निकले।
विस्तार
छुट्टी के समय छात्राओं पर बुरी नजर रखने वाले युवक ने विरोध करने पर परिजनों के साथ मिलकर प्रधानाचार्य के घर पर पथराव कर दिया। भीड़ जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रधानाचार्य ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव नारंगपुर स्थित सिख इंटर कॉलेज से जुड़ा है। प्रधानाचार्य गुरनाम सिंह ने तहरीर दी है। उनके मुताबिक सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कॉलेज की छुट्टी के समय एक युवक साथियों को लेकर गेट पर खड़ा था।
आरोपी कॉलेज से निकल रहीं छात्राओं को संदिग्ध नजर से देख रहे थे। वह भी कॉलेज से बाहर निकल आए। उन्होंने आरोपियों की इस हरकत का विरोध किया तो युवक उनसे उलझ गए, अभद्र व्यवहार करने लगे। हंगामा होते देख रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अभद्रता कर रहे युवकों को डांट फटकार कर वहां से भगा दिया।
आरोपी ने परिजनों के साथ मिलकर बोला धावा
आरोप है कि इसके बाद युवक ने परिजनों और साथियों को साथ लेकर प्रधानाचार्य के घर पर धावा बोल दिया। गाली-गलौज करते हुए पथराव कर किया। भीड़ जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रधानचार्य ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने घटना की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।