{"_id":"69386c9698b1153df50fed94","slug":"mason-dies-of-electrocution-while-working-on-a-house-under-construction-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-153076-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: निर्माणाधीन मकान में काम करते समय करंट से राजमिस्त्री की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: निर्माणाधीन मकान में काम करते समय करंट से राजमिस्त्री की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नौगांवा सादात। निर्माणाधीन मकान की चिनाई करते समय राजमिस्त्री बबलू (40) की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
राजमिस्त्री बबलू बाकीपुर गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी अनीता के अलावा पांच बेटी और एक बेटा हैं। परिजनों के मुताबिक बबलू क्षेत्र के ही गांव तख्तपुर निवासी परसराम सिंह के घर का निर्माण कर रहे थे। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बबलू निर्माणाधीन मकान की लोहे की पाड़ पर खड़े होकर काम कर रहे थे। इस बीच एक फट्टी मकान की बगल से गुजर रहे बिजली के तारों पर गिर गई। इस दौरान बिजली का तार लोहे की पाड़ से भीड़ गया और राजमिस्त्री बबलू करंट की चपेट में आकर घायल हो गए।
थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी पर बबलू के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने उन्हें अमरोहा में जोया रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, इसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल भी लेकर पहुंचे थे। प्रभारी सीओ शक्ति सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। अभी तक कोई तैयारी नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
राजमिस्त्री बबलू बाकीपुर गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी अनीता के अलावा पांच बेटी और एक बेटा हैं। परिजनों के मुताबिक बबलू क्षेत्र के ही गांव तख्तपुर निवासी परसराम सिंह के घर का निर्माण कर रहे थे। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बबलू निर्माणाधीन मकान की लोहे की पाड़ पर खड़े होकर काम कर रहे थे। इस बीच एक फट्टी मकान की बगल से गुजर रहे बिजली के तारों पर गिर गई। इस दौरान बिजली का तार लोहे की पाड़ से भीड़ गया और राजमिस्त्री बबलू करंट की चपेट में आकर घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी पर बबलू के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने उन्हें अमरोहा में जोया रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, इसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल भी लेकर पहुंचे थे। प्रभारी सीओ शक्ति सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। अभी तक कोई तैयारी नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।