{"_id":"6938751ef885153a7f0e260c","slug":"amroha-police-used-third-degree-torture-and-electrocution-on-boys-suspected-of-stealing-purses-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha: पर्स चोरी के शक में पकड़े बालकों को पुलिस ने दी थर्ड डिग्री, करंट लगाने का भी आरोप; एक की हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha: पर्स चोरी के शक में पकड़े बालकों को पुलिस ने दी थर्ड डिग्री, करंट लगाने का भी आरोप; एक की हालत नाजुक
अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:44 AM IST
सार
शरीर पर चोट के निशान पुलिस की बर्बरता की गवाही दे रहे हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दो दिन पहले शादी समारोह में कारोबारी की पत्नी का पर्स चोरी के शक में पकड़े गए चार बालकों को नगर कोतवाली पुलिस ने थर्ड डिग्री दे डाली, जिससे एक बालक की हालत बिगड़ गई। सिपाही पर एक बालक को बिजली का करंट लगने का भी आरोप है।
Trending Videos
शरीर पर चोट के निशान पुलिस की बर्बरता की गवाही दे रहे हैं। पुलिस की थर्ड डिग्री से घायल बालक को लेकर कलक्ट्रेट लेकर पहुंचे परिजनों ने डिप्टी कलक्टर को शिकायती पत्र देकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने सीओ सिटी को मामले की जांच सौंप दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार रात अमरोहा नगर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें शामिल महिलाएं और पुरुष खाना खा रहे थे। तभी, कारोबारी की पत्नी का पर्स चोरी करने के शव में चार बालकों को पकड़ लिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। बाद में पुलिस चारों बालकों को पकड़कर कोतवाली ली आई और पूछताछ शुरू कर दी थी।
आरोप है कि बालकों के पास पर्स बरामद नहीं होने के बाद पुलिस ने आधी रात के समय उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने बालकों को थर्ड डिग्री दी। उन्हें बुरी तरह पीटा गया। बिजली का करंट भी लगाया गया। जिस कारण एक बालक की हालत नाजुक बनी हुई है। मंगलवार को अमरोहा नगर के मोहल्ला कुरैशी का रहने वाला एक परिवार कलक्ट्रेट पहुंचा। गोद में दस साल का बच्चा था।
पीड़ित परिवार ने डिप्टी कलक्टर को शिकायती पत्र देकर पुलिस की बर्बरता की कहानी बताई। कहा कि उनका बेटा सिर्फ दस साल का है और तीन बालकों के साथ पुलिस उसे भी पकड़ कर ले गई थी। इसके बाद पुलिस से चारों बालकों से पूछताछ की, लेकिन उनके बेटे के साथ में बेरहमी से मारपीट की।
एक कांस्टेबल के द्वारा बिजली का करंट लगाया गया। अपने बालक को लेने कोतवाली पहुंचे उसके माता-पिता के साथ भी मारपीट की गई। बालक के पूरे शरीर पर चोट के निशान है। अब आरोपी कांस्टेबल फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा है। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बता