{"_id":"69386c39e04cfa33930a3dd8","slug":"principals-house-pelted-with-stones-after-a-youth-was-reprimanded-for-casting-evil-eyes-on-female-students-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-153130-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: छात्राओं पर बुरी नजर रखने वाले युवक को डांटा तो प्रधानाचार्य के घर पर पथराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: छात्राओं पर बुरी नजर रखने वाले युवक को डांटा तो प्रधानाचार्य के घर पर पथराव
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डिडौली (अमरोहा)। छुट्टी के समय छात्राओं पर बुरी नजर रखने वाले युवक ने विरोध करने पर परिजनों के साथ मिलकर प्रधानाचार्य के घर पर पथराव कर दिया। भीड़ जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रधानाचार्य ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव नारंगपुर स्थित सिख इंटर कॉलेज से जुड़ा है। प्रधानाचार्य गुरनाम सिंह ने तहरीर दी है। उनके मुताबिक सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कॉलेज की छुट्टी के समय एक युवक साथियों को लेकर गेट पर खड़ा था। आरोपी कॉलेज से निकल रहीं छात्राओं को संदिग्ध नजर से देख रहे थे। वह भी कॉलेज से बाहर निकल आए।
उन्होंने आरोपियों की इस हरकत का विरोध किया तो युवक उनसे उलझ गए, अभद्र व्यवहार करने लगे। हंगामा होते देख रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अभद्रता कर रहे युवकों को डांट फटकार कर वहां से भगा दिया। आरोप है कि इसके बाद युवक ने परिजनों और साथियों को साथ लेकर प्रधानाचार्य के घर पर धावा बोल दिया। गाली-गलौज करते हुए पथराव कर किया। भीड़ जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने घटना की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
Trending Videos
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव नारंगपुर स्थित सिख इंटर कॉलेज से जुड़ा है। प्रधानाचार्य गुरनाम सिंह ने तहरीर दी है। उनके मुताबिक सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कॉलेज की छुट्टी के समय एक युवक साथियों को लेकर गेट पर खड़ा था। आरोपी कॉलेज से निकल रहीं छात्राओं को संदिग्ध नजर से देख रहे थे। वह भी कॉलेज से बाहर निकल आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आरोपियों की इस हरकत का विरोध किया तो युवक उनसे उलझ गए, अभद्र व्यवहार करने लगे। हंगामा होते देख रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अभद्रता कर रहे युवकों को डांट फटकार कर वहां से भगा दिया। आरोप है कि इसके बाद युवक ने परिजनों और साथियों को साथ लेकर प्रधानाचार्य के घर पर धावा बोल दिया। गाली-गलौज करते हुए पथराव कर किया। भीड़ जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने घटना की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।