Moradabad: एटीएम लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो को लगी गोली, एक रिटायर्ड फाैजी भी शामिल
मुरादाबाद पुलिस ने एटीएम लूटने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें एक आरोपी रिटायर्ड फाैजी है।
विस्तार
मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में एटीएम लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों तंजीम और मतीम के पैरों में गोली लगी है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों में एक रिटायर्ड फौजी भी शामिल है। बदमाशों से तीन लाख की नकदी, वारदात में प्रयुक्त कार, तमंचे, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है। अधिकारियों का कहना है कि गैंग के बाकी नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
24 नवंबर की रात हुई थी वारदात
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में लोकोशेड पुल के पास 24 नवंबर की देर रात करीब तीन बजे बदमाश फिल्मी स्टाइल में सात लाख की नकदी से भी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए थे। दूसरे दिन सुबह दस बजे मैनेजर बैंक पहुंचे तो वारदात की जानकारी हुई।
सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे करने के बाद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और कार से दिल्ली रोड की ओर भाग गए थे। नकदी निकालने के बाद बदमाश एटीएम को 42 किलोमीर दूर अमरोहा के रजबपुर में फेंक गए। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश कर रही थी।
पंजाब नेशनल बैंक की लोकोशेड आईसीडी शाखा का एटीएम दिल्ली हाईवे किनारे है। बैंक मैनेजर मिंटू कुमार ने बताया कि एटीएम में आठ लाख रुपये डाले गए थे। रोज की तरह वह बैंक पहुंचे और उन्होंने एटीएम बूथ में जाकर देखा तो एटीएम गायब था।
उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि चेहरे पर नकाब लगाए बदमाश ने पहले एटीएम के तीनों कैमरे पर स्प्रे किया। इसके बाद कैमरे कुछ भी रिकाॅर्ड नहीं कर पाए। इसी बीच बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए।
चेक करने पर पता चला है कि समय एटीएम मशीन को उखाड़ा गया तब उसमें सात लाख रुपये की नकदी थी। मैनेजर का दावा है कि मशीन की कीमत साढ़े पांच लाख रुपये हैं। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे।
पहले गलशहीद में किया एटीएम उखाड़ने का प्रयास
एटीएम उखाड़ने वाला गिरोह कार से शहर में घूमते रहे और उन्होंने कई एटीएम देखे। गलशहीद क्षेत्र में गांधी नगर स्थित एटीएम को भी उखाड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद बदमाशों ने अपनी कार गलशहीद से सिविल लाइंस क्षेत्र में घूमा दी और बिना गार्ड वाले पीएनबी के एटीएम पर पहुंच गए और यहां वारदात को अंजाम दिया।