मुरादाबाद एटीएम लूट: नूंह में पुलिस का डेरा.. दिल्ली में तीन संदिग्धों से पूछताछ, बदमाशों ने ऐसे दिया चकमा
मुरादाबाद से एटीएम लूटने वाले गिरोह की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों के अनुसार हरियाणा और दिल्ली में कुछ टीमें लगी हुई हैं। उधर, दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
विस्तार
एटीएम उखाड़ने वाले गिरोह की तलाश में पुलिस हरियाणा के नूह में डेरा डाल दिया है। जबकि दिल्ली भेजी गई टीम तीन संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ कर वापस लौट आई। वहीं हरथला एटीएम लूटकांड में शामिल मुरादाबाद के बदमाश दो करीबियों को अभी पुलिस नहीं छोड़ा है।
दोनों से पूछताछ जारी है। दिल्ली रोड पर लोकोशेड पुल के पास से एटीएम उखाड़ने की घटना के 72 घंटे बाद भी आरोपियों का पता नहीं चल सका है। इस मामले में दिल्ली भेजी गई टीम तीन पुराने बदमाशों से पूछताछ कर लौट आई है। तीनों बदमाश पहले एटीएम लूटकांड में गिरफ्तार किए गए थे।
वहीं हरियाणा के नूंह में भेजी गई टीम अभी स्थानीय पुलिस से संपर्क कर गिरोहों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि सोमवार को कौन गिरोह नूंह से गायब रहा है। वहीं पुलिस की एक टीम 2020 एमटीएम लूटकांड के एक आरोपी की तलाश कर रही है।
कटघर में बदमाशों ने खाया पिया
कटघर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कार सवार बदमाशों ने सोमवार की देर रात कार रोककर खाना खाया था। इस दौरान कार में बैठकर बदमाश शराब पी रहे थे। पुलिस की गाड़ी देखकर कार सवार संदिग्ध चले गए। इस बारे में पूछने पर पुलिस ने अनभिज्ञता जताई है।
बदमाशों ने पाकबड़ा से रास्ता बदला, कैलसा रोड से भागने की आशंका
पुलिस ने एटीएम चोरी करने वाले गिरोह की तलाश करने के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली लेकिन आरोपियों की कार का पता नहीं चल सका। आरोपियों की कार सिर्फ शहर में ही दिखाई पड़ी है। पता चला है कि गिरोह के लोगों ने हाईवे पर जाने के बाद पाकबड़ा से अपना रास्ता बदल दिया। गिरोह में शामिल बदमाश टोल प्लाजा से बचते हुए अमरोहा जिले में प्रवेश किए हैं।
एटीएम से सात लाख रुपये निकालने के बाद यह गिरोह बिजनौर की तरफ निकला है। शहर से जाने और अमरोहा जिले में प्रवेश करने की टाइमिंग को देखकर प्रतीत हो रहा है कि रास्ते में बदमाश कहीं रुके थे। आशंका है कि इस घटना में स्थानीय बदमाश शामिल रहे हैं। इसी कारण बदमाशों ने हाईवे का मार्ग छोड़ा था। एसपी सिटी का कहना है कि बदमाश पुलिस को चकमा देने के लिए रास्ता बदले हैं। हाई वे का कम इस्तेमाल किए हैं। इस मामले में छानबीन चल रही है।
एटीएम उखाड़ने वाले बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने में कार का इस्तेमाल किया था। सीसीटीवी फुटेज में यूपी 70 एफ 1966 नंबर लगी ब्रेजा कार दिखी है। जांच में यह नंबर हरियाणा के ही क्रेटा कार का निकला है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने फर्जी नंबर का प्रयोग किया है ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके।