{"_id":"691f4ccaee31ccd436003411","slug":"moradabad-chowki-incharge-raj-kishore-suspended-in-beating-of-youths-case-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: 'कारोबारी की शिकायत पर युवकों की पिटाई, रुपये लेकर छोड़ने का आरोप'; चौकी इंचार्ज निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: 'कारोबारी की शिकायत पर युवकों की पिटाई, रुपये लेकर छोड़ने का आरोप'; चौकी इंचार्ज निलंबित
अमर उजाला ब्यूरो, मुरादाबाद
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:47 PM IST
सार
मुरादाबाद में मंडी चौक चौकी इंचार्ज राज किशोर पर तीन युवकों को चोरी कबूलने के दबाव में टार्चर करने और रुपये लेकर छोड़ने का आरोप लगा। शिकायत के बाद एसएसपी ने इंचार्ज को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कराई।
विज्ञापन
यूपी पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
मुरादाबाद कोतवाली की मंडी चौक पुलिस चौकी के इंचार्ज राज किशोर ने पीतल कारोबारी विशेष अरोड़ा की शिकायत पर तीन युवकों को बुलाकर टार्चर किया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने तीनों पर दबाव बनाया है कि वह कबूल करें कि उन्होंने कारोबारी के शोरूम से पीतल के उत्पाद चोरी किए हैं।
Trending Videos
उन्होंने चोरी नहीं कबूली तो डंडे और पट्टे से पिटाई की और बाद में रुपये लेकर तीनों को छोड़ दिया। इसकी शिकायत मिलने पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने चौकी इंचार्ज राज किशोर को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आकाश ग्रीन अपार्टमेंट में रहने वाले हिमांशु वर्मा, मझोला के लाइन पार मझोली चौराहा निवासी रोहताश और मूंढापांडे के सेहरिया निवासी अनीस बुधवार को एसएसपी सतपाल अंतिल के सामने पेश हुए। उन्होंने बताया कि वह तीनों कोतवाली के सागर सराय निवासी पीतल कारोबारी विशेष अरोड़ा के मंडी चौक स्थित शोरूम और फर्म में पहले काम कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि 17 नवबर को उन्हें कोतवाली की मंडी चौक चौकी के इंचार्ज राजकिशोर ने चौकी में बुलाया। आरोप है कि तीनों को चौकी के अंदर बैठाकर पूछताछ की। उन पर आरोप लगाया कि विशेष अरोड़ा ने तीनों के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें चोरी का आरोप लगाया है।
उन्होंने चौकी करने की बात से साफ इन्कार कर दिया। आरोप है कि इस बात पर चौकी इंचार्ज भड़क गए और उन्होंने डंडे और पट्टे से तीनों की पिटाई की। जिसमें तीनों को चोटें भी आई हैं। तब उन्होंने चोरी की बात नहीं कबूली तो चौकी इंचार्ज ने उनसे रुपये की मांग की।
हिमांश का दावा है कि उनसे 23 हजार रुपये भी लिए गए हैं। एसएसपी ने तुरंत ही सीओ सुनीता दहिया, कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह और चौकी इंचार्ज राजकिशोर को अपने कार्यालय में तलब कर लिया। तीनों युवकों का पुलिस से आमना-सामना कराया। सीओ और कोतवाली प्रभारी को इस प्रकरण की कोई जानकारी नहीं थी।
चौकी इचांर्ज ने शिकायती पत्र आने की भी जानकारी अपने अफसरों को नहीं दी थी। एसएसपी सतपाल अंतिल ने सीओ कोतवाली से पूरे प्रकरण की जांच कराई। जांच में तीनों युवकों द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं। एसएसपी ने बृहस्पतिवार को चौकी इंचार्ज राज किशोर को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।