{"_id":"694e7079828cc8f8c801050e","slug":"moradabad-sarik-befriended-woman-instagram-and-then-created-an-obscene-video-of-her-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: इंस्टाग्राम पर सारिक की युवती से दोस्ती, तैयार कर दी अश्लील वीडियो, वायरल की धमकी दे की छेड़खानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: इंस्टाग्राम पर सारिक की युवती से दोस्ती, तैयार कर दी अश्लील वीडियो, वायरल की धमकी दे की छेड़खानी
संवाद न्यूज एजेंसी, अगवानपुर
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 26 Dec 2025 04:55 PM IST
सार
अगवानपुर इलाके की रहने वाले युवती से सारिक ने दोस्ती की। आरोप है कि उसने युवती की इंस्टाग्राम आईडी हैक पर फोटो और वीडियो चोरी कर लिए। इसके बाद एडिट कर उन्हें अश्लील बना दिया। अब वह वायरल करने की धमकी दे रहा है।
विज्ञापन
जांच कर रही पुलिस
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से युवक ने दोस्ती कर ली। आरोपी ने युवती की आईडी हैक कर ली और पीड़िता के फोटो व वीडियो चोरी कर लिए, जिन्हें एडिट कर अश्लील बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़खानी की।
Trending Videos
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़ित युवती ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि वह ऑनलाइन कंपनी में नौकरी करती थी, तभी उसकी पहचान इंस्टाग्राम के जरिए कांठ के बेगमपुरा निवासी सारिक से हो गई थी। इसके बाद आरोपी से उसके प्रेम संबंध हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी ने पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली। उसके फोटो और वीडियो चोरी कर लिए। इन फोटो और वीडियो को एडिट कर उन्हें अश्लील बना लिया। आरोप है कि पांच जून 2025 को युवक ने फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी देकर छेड़खानी की।
पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर शांत कर दिया लेकिन मंगलवार को उसने शादी करने से साफ मना कर दिया। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
