सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   UP: Corona knocks in Moradabad too, three people including a doctor test positive, health department alert

UP: मुरादाबाद में भी कोरोना की दस्तक, डाॅक्टर समेत तीन लोग पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Wed, 11 Jun 2025 11:41 AM IST
सार

उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों के बाद मुरादाबाद में भी कोरोना के तीन केस सामने आए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना पाॅजिटिव मिले लोगों में महिला चिकित्सक और एक बच्चा भी शामिल है। 

विज्ञापन
UP: Corona knocks in Moradabad too, three people including a doctor test positive, health department alert
कोरोना वैक्सीन - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुरादाबाद जिले में कोराेना ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को आरटीपीसीआर जांच में तीन मरीज पॉजिटिव मिले। इनमें लखनऊ के किंग जाॅर्ज मेडिकल काॅलेज की डाॅक्टर सहित भगतपुर टांडा का युवक व कुंदरकी का एक वर्षीय बच्चा शामिल है। सिविल लाइंस निवासी 29 वर्षीय महिला लखनऊ में किंग जाॅर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में स्त्री रोग विभाग में विशेषज्ञ के रूप में तैनात हैं।

Trending Videos

शनिवार को वह अपनी मां से मिलने मुरादाबाद आईं थीं। उन्हें जुकाम-बुखार की समस्या थी। इस पर उन्होंने निजी लैब में आरटीपीसीआर जांच करवाई। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब उनके घर गई तो पता चला कि चिकित्सक वापस लखनऊ चली गईं हैं। उनकी बहन की जांच करवाई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं चिकित्सक की मां और घरेलू सहायिका को क्वारंटीन कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

भगतपुर टांडा निवासी 34 वर्षीय युवक गुरुग्राम में नौकरी करता है। छह जून को वह किसी काम से घर आए थे। वापसी के समय से ही उन्हें जुकाम और गले में खराश हुई। उन्होंने मुरादाबाद के निजी हॉस्पिटल में जांच करवाई। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ का कहना है कि मरीज का परिवार गुरुगाम में है। वह अकेले हैं और आइसोलेट हैं।

इसी तरह से कुंदरकी निवासी एक वर्षीय बालक का परिवार दिल्ली में रहता है। उसे बुखार आ रहा था। परिजनों ने जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। परिजनों ने बालक को वहीं पर निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बालक के आधार कार्ड पर मुरादाबाद का पता होने की वजह से उसकी जानकारी यहां आई है।

सभी मरीजों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। उन्हें दवा आदि की जो भी जरूरत होगी, तुरंत उपलब्ध करवाई जाएगी। टीमें भेजकर परिजनों की जांच भी कराई जा रही है। -डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ

न बने कोरोना की चेन, सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी
कोरोना के तीन संक्रमित केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में वायरस की चेन न बन पाए इसलिए सेंपलिंग का दायरा बढ़ाया जाएगा। अब तक संक्रमित मिले तीनों मरीज के परिवार के सदस्यों की जांच कराई जाएगी। सैंपलिंग न होने तक उन्हें क्वारंटीन रहने के लिए कहा गया है।

सभी सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी संचालकों को भी पूरी तैयारी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला अस्पताल की एमसीएच विंग में व्यवस्थाएं बनाई गई हैं और ऑक्सीजन प्लांट का टेस्ट किया गया है। यहां 30 से 40 बेड आपातकालीन स्थिति के लिए सुरक्षित कर लिए गए हैं।

10 से ज्यादा वेंटीलेटरों की टेस्टिंग की गई है और बाईपैप मशीनों को चला कर देखा गया है। जिला अस्पताल में एचएफएनसी मशीनों का भी परीक्षण किया गया है। सभी ब्लॉक के चिकित्सा प्रभारी को गांवों में रेंडम सैंपलिंग के लिए कहा गया है। भगतपुर टांडा और कुंदरकी ब्लॉक का सीएमओ खुद जायजा लेंगे।

सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। जिले में वैक्सीन समेत अस्पतालों में बेड व उपचार की पूरी व्यवस्था है। कमजोर इम्यूनिटी वालों को सावधान रहने की जरूरत है। छोटे बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं का खास ख्याल रखें। दो गज की दूरी बनाए रखने का प्रयास करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed