सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   MSME for Bharat Discussion on development of industries in Lucknow-Bulandshahr-Meerut-Firozabad-Rohtak and Var

MSME for Bharat: लखनऊ-बुलंदशहर-मेरठ-फिरोजाबाद-रोहतक और वाराणसी में उद्योगों के विकास पर हुआ मंथन, देखें Video

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नोएडा Published by: विकास कुमार Updated Thu, 18 Sep 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
सार

 एमएसएमई फॉर भारत कार्यक्रम शृंखला के पहले चरण में 26 शहरों में क्षेत्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है। इन क्षेत्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन आज लखनऊ, मेरठ, बुलंदशहर, वाराणसी, फिरोजाबाद और रोहतक में हुआ।

MSME for Bharat Discussion on development of industries in Lucknow-Bulandshahr-Meerut-Firozabad-Rohtak and Var
एमएसएमई फॉर भारत - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में अमर उजाला की पहल ‘एमएसएमई फॉर भारत’ का गुरुवार को छह शहरों में सफल आयोजन हुआ। एमएसएमई फॉर भारत कार्यक्रम शृंखला के पहले चरण में 26 शहरों में क्षेत्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है। 

loader


इन क्षेत्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन आज लखनऊ, मेरठ, बुलंदशहर, वाराणसी, फिरोजाबाद और रोहतक में हुआ। रोहतक में क्षेत्रीय कॉन्क्लेव में हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वाराणसी में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी। लखनऊ में मंत्री राकेश सचान और सीएम योगी के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। बुलंदशहर में जिलाधिकारी श्रुति और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह। मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर शामिल हुए। वहीं फिरोजाबाद में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम में पैनल चर्चाओं का भी आयोजन हुआ। इसमें स्थानीय उद्यमी, उद्योगपति, नीति-निर्माता और विशेषज्ञ एक मंच पर एमएसएमई क्षेत्र की चुनौतियों, समाधान और संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। 

MSME for Bharat Conclave: यूपी के हर जिले में उद्यमियों के लिए 100 एकड़ में बनेंगे औद्योगिक पार्क
उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में उद्यमियों के लिए 100 एकड़ में औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे। इसके लिए अब तक दस जिलों ने सौ-सौ एकड़ जमीन मुहैया कराई है। यहां औद्योगिक पार्कों को एमएसएमई की ओर से विकसित किया जाएगा और स्थानीय उद्यमियों को सस्ते दामों पर उनके उद्यम के लिए जमीन दी जाएगी। उन्होंने यह घोषणा गोमती नगर स्थित आईआईए भवन में अमर उजाला की ओर से आयोजित एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव के दौरान की। आगे पढ़ें...


MSME for Bharat: ऐतिहासिक है एमएसएमई के लिए की गई पहल, काशी के उद्यमियों ने विकास और चुनौतियों पर की चर्चा
एमएसएमई कॉन्क्लेव में काशी को उद्योग और उद्यमिता का महत्वपूर्ण केंद्र बनाने पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, बनारस बीड्स के अशोक गुप्ता, धानुका साड़ीज के गौरीशंकर धानुका, आईआईए के राष्ट्रीय महासचिव दीपक बजाज और अपर आयुक्त उद्योग उमेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। आगे पढ़ें... 

MSME for Bharat: मेरठ के उद्यमियों ने रखीं मांगें; ऊर्जा मंत्री बोले-जल्द ही देश-दुनिया में चमकेगा मेरठ
मेरठ के मोहकमपुर स्थित आईआईए भवन में गुरुवार को अमर उजाला की ओर से एमएसएमई कॉन्क्लेव हुआ। इसमें उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र की भूमि को फ्री होल्ड करने के साथ औद्योगिक विकास के लिए भूमि की मांग को उठाया। उद्योगों के लिए सब्सिडी मांगी। शहर में जाम, टूटी सड़कें, नाला निर्माण, सफाई और हाउस टैक्स की समस्याओं के निस्तारण की मांग की। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार और अपर नगरायुक्त लवी त्रिपाठी ने समस्याओं के निस्तारण का वादा किया। आगे पढ़ें... 



 

MSME For Bharat: फिरोजाबाद के कांच उद्योग को मिलेगी नई उड़ान, व्यापारियों को लालफीताशाही से आज़ादी
फिरोजाबाद में देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की चुनौतियों, संभावनाओं और उनके भविष्य पर परिचर्चा और नये अवसरों की तलाश के लिए एमएसएमई फॉर भारत मंथन कार्यक्रम हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह रहे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में कोरोबारियों को पूरी सुरक्षा है, जिससे कारोबार करने में सुगमता मिल रही है। आगे पढ़ें... 

MSME For Bharat: सरकार के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर हुई चर्चा, उद्यमी बोले-एमएसएमई का भविष्य तकनीक पर आधारित
फास्टनर उद्योग में वैश्विक मानचित्र पर पहचान बना चुके रोहतक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की चुनौतियों और संभावनाओं पर गुरुवार को अमर उजाला की ओर से आयोजित एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव का महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के राधाकृष्णन सभागार में आयोजन हुआ।  कार्यक्रम में हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। मंत्री राजेश नागर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान एमडीयू के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राणबीर ढाका व उद्यमी मौजूद रहे। आगे पढ़ें... 

MSME For Bharat: बुलंदशहर के उद्यमियों ने उठाईं समस्याएं, जानें डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा
उद्यमी देश की रीढ़ हैं। शासन, प्रशासन के स्तर से एमएसएमई के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उद्यमियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सुरक्षा मिलेगी और अगर कोई परेशान करेगा तो उसे घुटने पर लाया जाएगा। उद्यमियों को ये आश्वासन बृहस्पतिवार को मेरठ रोड स्थित शांतिदीप रिसॉर्ट में हुए अमर उजाला की ओर से आयोजित एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में जिलाधिकारी श्रुति और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने दिए। आगे पढ़ें... 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed