{"_id":"694843735e1115c0ab0a79c4","slug":"birals-brave-men-will-serve-the-country-nine-became-agniveers-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1035-161269-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: देश सेवा करेंगे बिराल के बहादुर, नौ बने अग्निवीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: देश सेवा करेंगे बिराल के बहादुर, नौ बने अग्निवीर
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बुढ़ाना। तहसील क्षेत्र के गांव बिराल में अग्निवीर भर्ती परीक्षा में नौ युवकों के सफल होने से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। इन युवा प्रतिभाओं ने न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है।
ग्राम प्रधान मन्नू ने बताया कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा की पहली सूची में गांव के पांच युवक चयनित हुए थे, जो पहले ही प्रशिक्षण के लिए रवाना हो चुके हैं। शनिवार को जारी हुई दूसरी सूची में गांव के चार और युवकों का चयन हुआ है। दिसंबर माह में ही बिराल गांव के कुल नौ युवक अग्निवीर बनने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं। अभिनव ठाकुर, आदित्य ठाकुर, अक्षय शर्मा, जोनी शर्मा, कार्तिक, निखिल, रोहन पाल, साहिल, शिवांश का चयन हुआ है।
सफलता ने बिराल गांव में उत्सव का माहौल बना दिया है। परिवारजनों और ग्रामीणों में खुशी और गर्व का भाव है। यह सफलता अन्य युवाओं को भी सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी। यह उपलब्धि ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा और कड़ी मेहनत का प्रमाण है।
Trending Videos
ग्राम प्रधान मन्नू ने बताया कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा की पहली सूची में गांव के पांच युवक चयनित हुए थे, जो पहले ही प्रशिक्षण के लिए रवाना हो चुके हैं। शनिवार को जारी हुई दूसरी सूची में गांव के चार और युवकों का चयन हुआ है। दिसंबर माह में ही बिराल गांव के कुल नौ युवक अग्निवीर बनने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं। अभिनव ठाकुर, आदित्य ठाकुर, अक्षय शर्मा, जोनी शर्मा, कार्तिक, निखिल, रोहन पाल, साहिल, शिवांश का चयन हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सफलता ने बिराल गांव में उत्सव का माहौल बना दिया है। परिवारजनों और ग्रामीणों में खुशी और गर्व का भाव है। यह सफलता अन्य युवाओं को भी सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी। यह उपलब्धि ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा और कड़ी मेहनत का प्रमाण है।
