सिलिंडर ब्लास्ट: सोने के जेवर गायब, सहारनपुर से पहुंची गैस कंपनी की टीम ने खंगाला घर
मुज़फ्फरनगर की वसुंधरा रेजीडेंसी में हुए सिलिंडर ब्लास्ट में कानूनगो और मां-भाई की मौत हो गई थी। इस मामले में आग लगने की वजह जानने के लिए सहारनपुर से गैस कंपनी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। वहीं भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष ने घर से सोने के जेवर गायब होने का आरोप लगाया है।
विस्तार
मुजफ्फरनगर की वसुंधरा रेजीडेंसी के मकान में आग लगने और परिवार के तीन लोगों की मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है। भारत पेट्रोलियम एलपीजी सहारनपुर रेंज के प्रभारी कृष्ण गुप्ता ने तीन सदस्यीय टीम के साथ वसुंधरा रेजीडेंसी स्थित काननूगो के मकान का निरीक्षण किया। टीम ने पूरे मकान में घूम कर एक घंटे तक जांच पड़ताल की। सिलिंडर और जले सामान की जांच की। सिलिंडर फटने और आग की वजह जानने का प्रयास किया गया। यह टीम आपूर्ति विभाग की सूचना पर जांच के लिए पहुंची थी।
घर से सोने के जेवर गायब
भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा से शिकायत की है कि कानूनगो के मकान में आग लगी जिसे दमकल विभाग टीम ने बुझाया था। मकान में प्लास्टिक के डिब्बे में चांदी का एक दो जेवर रखा मिल गया है। जबकि सोने का एक भी जेवर नही मिला । इसकी निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग भी रखी गई।
हर पहलू की होगी जांच
सीओ राजू कुमार साव ने बताया कि हादसे की सूचना मुकेश ने दी थी। पुलिस ने जीडी में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। आग लगने की वजह भी जांच के बाद साफ होगी।
