{"_id":"68f0086172691d749b0b5888","slug":"how-will-wheat-be-sown-if-there-is-no-water-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-156616-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: पानी नहीं तो कैसे होगी गेहूं की बुवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: पानी नहीं तो कैसे होगी गेहूं की बुवाई
विज्ञापन

जिला पंचायत सभागार में समस्या रखते हुए किसान : सूचना विभाग
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। समाधान की उम्मीद में समस्याओं का अंबार लेकर किसान दिवस में पहुंचे अन्नदाताओं को सिर्फ आश्वासन मिला। एक महीने पहले गिनाई गई समस्याएं भी जस की तस रही। पिछले महीने रखी गई 94 समस्याओं का किसानों ने समाधान मांगा लेकिन अधिकारियों ने सिर्फ निस्तारण दर्शाया। किसानों का कहना था कि गेहूं बुवाई शुरू होने वाली है लेकिन रजबहों में पानी नहीं पहुंचा।
जिला पंचायत सभागार में एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार और एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में किसान दिवस आयोजित किया गया। पिछले महीने की समस्याओं पर किसानों ने जवाब मांगा तो अधिकारियों ने कहा कि अधिकतर समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। किसानों का कहना था कि निस्तारण सिर्फ कागजी कार्यवाही है, जबकि समाधान धरातल पर होता है।
भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने रजबहों में पानी नहीं आने की समस्या उठाया। उन्होंने किसानों की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि तालड़ा गांव से किसान का अपहरण हुआ। किसान खुद ही 10 लाख रुपये की फिरौती देकर लौट आया लेकिन पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी। किसान अक्षु त्यागी ने कहा कि नए पेराई सत्र से पहले अब तक सड़कों के गड्ढे भी नहीं भरे गए। श्यामपाल चेयरमैन ने कहा कि गेहूं की बुवाई से पहले किसानों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलनी चाहिए। रजबहों में पानी आना चाहिए। किसान सुमित चौधरी ने कहा कि अधिकारी समाधान के बजाए समस्याओं को सिर्फ निस्तारण में खत्म कर देते हैं।
उपनिदेशक कृषि प्रमोद सिरोही, जिला कृषि अधिकारी ने संचालन किया। गुलशन कुमार, मनीष अहलावत, शाहिद आलम, रमेश मलिक, सहदेव सिंह मौजूद रहे।

Trending Videos
जिला पंचायत सभागार में एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार और एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में किसान दिवस आयोजित किया गया। पिछले महीने की समस्याओं पर किसानों ने जवाब मांगा तो अधिकारियों ने कहा कि अधिकतर समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। किसानों का कहना था कि निस्तारण सिर्फ कागजी कार्यवाही है, जबकि समाधान धरातल पर होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने रजबहों में पानी नहीं आने की समस्या उठाया। उन्होंने किसानों की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि तालड़ा गांव से किसान का अपहरण हुआ। किसान खुद ही 10 लाख रुपये की फिरौती देकर लौट आया लेकिन पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी। किसान अक्षु त्यागी ने कहा कि नए पेराई सत्र से पहले अब तक सड़कों के गड्ढे भी नहीं भरे गए। श्यामपाल चेयरमैन ने कहा कि गेहूं की बुवाई से पहले किसानों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलनी चाहिए। रजबहों में पानी आना चाहिए। किसान सुमित चौधरी ने कहा कि अधिकारी समाधान के बजाए समस्याओं को सिर्फ निस्तारण में खत्म कर देते हैं।
उपनिदेशक कृषि प्रमोद सिरोही, जिला कृषि अधिकारी ने संचालन किया। गुलशन कुमार, मनीष अहलावत, शाहिद आलम, रमेश मलिक, सहदेव सिंह मौजूद रहे।