{"_id":"68e0ba051abec2cd7300fcf1","slug":"muzaffarnagar-sp-mp-harendra-malik-stopped-at-ghazipur-border-while-on-his-way-to-bareilly-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: सपा सांसद हरेंद्र मलिक को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका, बरेली जा रहे थे, पुलिस ने नहीं दी अनुमति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: सपा सांसद हरेंद्र मलिक को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका, बरेली जा रहे थे, पुलिस ने नहीं दी अनुमति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Sat, 04 Oct 2025 11:39 AM IST
सार
'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद: मुजफ्फरनगर से बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक को गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया। बताया जा रहा है कि उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है।
विज्ञापन
सपा सांसद हरेंद्र मलिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरनगर जनपद से समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक को शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया। वे बरेली किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सांसद के वाहन को रोकने के बाद पुलिस ने उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी। इस दौरान मौके पर हल्का तनाव भी देखने को मिला। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: UP: पत्नी की बेवफाई से टूटा मजदूर, चार बच्चों संग यमुना में लगाई छलांग, बहन को भेजे वीडियो में बयां किया दर्द
सपा नेताओं ने इसे जनप्रतिनिधि की आवाज़ दबाने की कोशिश बताया, जबकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कदम केवल एहतियातन उठाया गया।