{"_id":"57bca76f4f1c1bcd33d4ee85","slug":"swami-prasad-maurya","type":"story","status":"publish","title_hn":"बसपा में मायावती और उसके अमीन रह जाएंगे : मौर्य ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बसपा में मायावती और उसके अमीन रह जाएंगे : मौर्य
अमर उजाला ब्यूरो/ मुजफ्फरनगर
Updated Wed, 24 Aug 2016 01:13 AM IST
विज्ञापन

स्वाती प्रसाद मौर्य का स्वागत करते भाजपाई।
- फोटो : अमर उजाला
बीजेपी नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बसपा में सम्मान और स्वाभिमान रखने वाले सभी नेता पार्टी छोड़ देंगे। विधानसभा चुनाव आने तक मायावती और कलेक्शन अमीन ही बसपा में रह जाएंगे। प्रदेश में बीजेपी की हवा चल चुकी है और विधानसभा चुनाव तक यह आंधी में बदल जाएगी। इस आंधी में सपा, बसपा, कांग्रेस उड़ जाएगी। सपा का गुंडाराज और बसपा का भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा।
अंसारी रोड पर उत्तर प्रदेश सैनी संगठन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पत्रकारों से वार्ता में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बसपा में 20 साल लगातार सेवा की। बहन जी ने पिछले कुछ समय से पैसे के सामने कांशीराम के मिशन और अंबेडकर की सोच को एक तरफ रख दिया। हमने समझाने का प्रयास किया। जब दलित और अति पिछडे के सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई जाने लगी तो स्वाभिमान की खातिर बसपा के सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया।
जिस दिन से पार्टी छोड़ी एक-एक कर सभी नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव तक स्वाभिमान रखने वाला एक भी नेता बसपा में नहीं रहेगा। अंत में केवल बहन मायावती और उनके कलेक्शन अमीन रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस दिन उन्होंने पार्टी छोडी बसपा का पतन उसी दिन शुरू हो गया। प्रदेश में बीजेपी की हवा चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है।
विधानसभा चुनाव तक बीजेपी की हवा आंधी में बदल जाएगी और इस आंधी में सपा, बसपा, कांग्रेस सब उड़ जाएंगी। बीजेपी ही सपा के गुंडाराज और बसपा के भ्रष्टाचार को समाप्त करेगी। इस अवसर पर सैनी संगठन की ओर से सोमनाथ सैनी, सुभाषचंद सैनी, एमआर सैनी एडवोकेट, शिवचरण सैनी, कृष्णपाल, विवेक, हरीश, मांगेराम, रकमपाल, महेंद्र सैनी, विक्रम सैनी ज्ञान सिंह, स्वतंत्रदेव, सुशील सैनी, ऋषिपाल, रविकुमार, मोहन प्रजापति, हरेंद्र पाल,
श्याम सिंह सैनी, अतुल, कर्णसिंह, सत्यपाल सैनी, धर्मेंद्र, राजेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे। उधर, मेरठ रोड पर एक होटल के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मौर्य का स्वागत किया। सुनील सिंघल, धर्मसिंह कपासिया, प्रवीण शर्मा, हरीश अहलावत, शरद शर्मा, भूषण सिंह, दीपा कौशिक, रामकुमार सहरावत, नरेश कुमार, बबीता गुप्ता, विनीत कातियान, सुनील तायल, श्रीकांत त्यागी, यशपाल पंवार, राजबाला चौधरी, अशोक कंसल, राजकुमार नरुला आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
अंसारी रोड पर उत्तर प्रदेश सैनी संगठन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पत्रकारों से वार्ता में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बसपा में 20 साल लगातार सेवा की। बहन जी ने पिछले कुछ समय से पैसे के सामने कांशीराम के मिशन और अंबेडकर की सोच को एक तरफ रख दिया। हमने समझाने का प्रयास किया। जब दलित और अति पिछडे के सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई जाने लगी तो स्वाभिमान की खातिर बसपा के सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिस दिन से पार्टी छोड़ी एक-एक कर सभी नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव तक स्वाभिमान रखने वाला एक भी नेता बसपा में नहीं रहेगा। अंत में केवल बहन मायावती और उनके कलेक्शन अमीन रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस दिन उन्होंने पार्टी छोडी बसपा का पतन उसी दिन शुरू हो गया। प्रदेश में बीजेपी की हवा चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है।
विधानसभा चुनाव तक बीजेपी की हवा आंधी में बदल जाएगी और इस आंधी में सपा, बसपा, कांग्रेस सब उड़ जाएंगी। बीजेपी ही सपा के गुंडाराज और बसपा के भ्रष्टाचार को समाप्त करेगी। इस अवसर पर सैनी संगठन की ओर से सोमनाथ सैनी, सुभाषचंद सैनी, एमआर सैनी एडवोकेट, शिवचरण सैनी, कृष्णपाल, विवेक, हरीश, मांगेराम, रकमपाल, महेंद्र सैनी, विक्रम सैनी ज्ञान सिंह, स्वतंत्रदेव, सुशील सैनी, ऋषिपाल, रविकुमार, मोहन प्रजापति, हरेंद्र पाल,
श्याम सिंह सैनी, अतुल, कर्णसिंह, सत्यपाल सैनी, धर्मेंद्र, राजेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे। उधर, मेरठ रोड पर एक होटल के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मौर्य का स्वागत किया। सुनील सिंघल, धर्मसिंह कपासिया, प्रवीण शर्मा, हरीश अहलावत, शरद शर्मा, भूषण सिंह, दीपा कौशिक, रामकुमार सहरावत, नरेश कुमार, बबीता गुप्ता, विनीत कातियान, सुनील तायल, श्रीकांत त्यागी, यशपाल पंवार, राजबाला चौधरी, अशोक कंसल, राजकुमार नरुला आदि मौजूद रहे।