{"_id":"615f3b0b8ebc3e289453596e","slug":"up-news-many-leaders-including-congress-leader-navjot-singh-sidhu-passed-through-muzaffarnagar-and-would-reach-lakhimpur-kheri","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: लखीमपुर खीरी पहुंचेगा नवजोत सिंह सिद्धू का काफिला, देर रात मुजफ्फरनगर से होकर गुजरी कई गाड़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: लखीमपुर खीरी पहुंचेगा नवजोत सिंह सिद्धू का काफिला, देर रात मुजफ्फरनगर से होकर गुजरी कई गाड़ियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 08 Oct 2021 12:55 AM IST
विज्ञापन
सार
सहारनपुर में कई घंटे तक चले हंगामे के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत मिल गई। इसके बाद देर रात मुजफ्फरनगर से सिद्धू का काफिला निकला।

नवजोत सिंह सिद्धू।
- फोटो : amar ujala

विस्तार
कांग्रेस नेता व पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार देर रात अपने काफिले के साथ मुजफ्फरनगर से होकर लखीमपुर खीरी के लिए निकल गए। जनपद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। कई गाड़ियों के काफिले को जनपद पुलिस ने जिले से निकालने के लिए बिजनौर तक इंतजाम किए थे। नवजोत सिंह सिद्धू इस दौरान कहीं नहीं रुके। वो अपनी कार में सोते हुए जनपद से निकले हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब सरकार के कई मंत्रियों को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए सहारनपुर में कई घंटों तक जद्दोजहद रही। पांच घंटे उन्हें रोकने के बाद कुछ गाड़ियों के काफिले के साथ उन्हें जाने की इजाजत दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: लखीमपुर जाने पर बवाल: ...जब थमा सिद्धू का काफिला, खूब हुआ हंगामा, तोड़े गए पुलिस के बैरियर, देखें मौके की ये 9 तस्वीरें
वहीं सहारनपुर से चलकर रात करीब साढ़े दस बजे सिद्धू की कारों का काफिल रोहाना टोल प्लाजा से होकर गुजरा। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने सिद्धू की कार को रोककर बात करने का प्रयास किया, मगर उन्होंने कोई बात नहीं की। अपनी कार में नवजोत सिंह सिद्धू सोते हुए निकले।
यह भी पढ़ें: तस्वीरें: होटल में छापा, कमरों से पकड़े गए 26 युवक-युवतियां, पड़ोसी महिला को लेकर पहुंचा था 56 साल का व्यक्ति
इसके अलावा जनपद पुलिस ने उन्हें रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। वो यहां से वाया जानसठ, मीरापुर बाईपास होते हुए बिजनौर चले गए। वहां से होकर वो लखीमपुर खीरी जाएंगे। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू का काफिला जनपद से होकर बिजनौर चला गया है। उन्हें यहां रोकने का कोई आदेश नहीं था।
उधर, बिजनौर में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि रात करीब 12:00 बजे नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले ने जनपद में प्रवेश किया। जिले में कहीं भी नवजोत सिंह सिद्धू को नहीं रोका जाएगा। बिजनौर पुलिस की एक टीम नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले को जिले के बाहर तक जाने तक साथ रहेगी।