{"_id":"68658776e82b775184043b1e","slug":"as-soon-as-the-water-level-decreased-sharda-river-destroyed-two-acres-of-sugarcane-crop-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-138929-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: जलस्तर कम होते ही शारदा नदी ने किया दो एकड़ गन्ने की फसल का कटान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: जलस्तर कम होते ही शारदा नदी ने किया दो एकड़ गन्ने की फसल का कटान
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन


पूरनपुर। शारदा का जलस्तर कम होते ही श्रीनगर के करीब बह रहे सुतिया नाला के पास तेजी से कटान शुरू हो गया है। गांव के तीन किसानों की दो एकड़ से अधिक गन्ने की फसल सुतिया नाले में समा गई।
शारदा नदी उफनाने पर बाढ़ से तबाही होती है। नदी का जलस्तर कम होने पर कटान होता है। तीन दिन पहले नदी उफनाने के बाद नदी का जलस्तर कम होना शुरू हो गया। बुधवार को नदी का जलस्तर काफी कम रहा। शारदा नदी से गांव अशोक नगर होकर श्रीनगर की ओर सुतिया नाला निकला है। श्रीनगर के प्रधान राधेश्याम ने बताया कि सुतिया नाला में पानी अधिक होने पर नाला भी नदी का रूप ले चुका है। बताया कि जलस्तर कम होने पर सुतिया नाला के समीप तेजी से कटान हो रहा है। गांव निवासी भवन प्रसाद, सुरेंद्र और विक्रम की करीब दो एकड़ गन्ने की फसल सुतिया नाले में समा गई। गांव निवासी आशा देवी की गन्ना की फसल और महेंद्र व राजेंद्र की केला की फसल कटान के मुहाने पर है।
विज्ञापन
Trending Videos
शारदा नदी उफनाने पर बाढ़ से तबाही होती है। नदी का जलस्तर कम होने पर कटान होता है। तीन दिन पहले नदी उफनाने के बाद नदी का जलस्तर कम होना शुरू हो गया। बुधवार को नदी का जलस्तर काफी कम रहा। शारदा नदी से गांव अशोक नगर होकर श्रीनगर की ओर सुतिया नाला निकला है। श्रीनगर के प्रधान राधेश्याम ने बताया कि सुतिया नाला में पानी अधिक होने पर नाला भी नदी का रूप ले चुका है। बताया कि जलस्तर कम होने पर सुतिया नाला के समीप तेजी से कटान हो रहा है। गांव निवासी भवन प्रसाद, सुरेंद्र और विक्रम की करीब दो एकड़ गन्ने की फसल सुतिया नाले में समा गई। गांव निवासी आशा देवी की गन्ना की फसल और महेंद्र व राजेंद्र की केला की फसल कटान के मुहाने पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन