{"_id":"6865879987f9a506b30f37ea","slug":"the-water-level-of-the-river-decreased-rescue-work-started-near-rahulnagar-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-138932-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: नदी का जलस्तर हुआ कम, राहुलनगर के समीप बचाव कार्य शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: नदी का जलस्तर हुआ कम, राहुलनगर के समीप बचाव कार्य शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन

गांव राहुल नगर के समीप परकोपाइन लगाने का शुरू हुआ कार्य स्रोत: ग्रामीण

पूरनपुर। नदी का जलस्तर कम होने पर राहुलनगर के समीप बचाव कार्य शुरू हो गया है।
शारदा की बाढ़ और कटान से गांव चंदिया हजारा और राहुलनगर के पास करीब तीन करोड़ रुपये से कटर बनाने का काम शुरू हुआ था। इसके अलावा करीब डेढ़ साल पहले नदी का चैनेलाइजेशन फेल होने पर धनाराघाट के समीप जियो ट्यूब लगाने का काम शुरू किया गया। चंदिया हजारा के समीप कटर बनाने का काम पूरा कर लिया गया। नदी उफनाने से राहुलनगर के समीप हो रहा बचाव कार्य बंद कर दिया गया था। धनाराघाट के समीप तो 15 जियो ट्यूब लगाने का काम शुरू किया गया था। मगर पांच जियो ट्यूब ही लगाए जा सके। नदी का जलस्तर कम होने पर बुधवार को गांव राहुलनगर के समीप बचाव कार्य फिर शुरू कर दिया गया। बुधवार को परकोपाइन लगाने का काम पूरा किया गया। गांव निवासी भाकपा नेता देवाशीष राय ने बताया कि नदी का जलस्तर कम होने पर काम शुरू हुआ है। चंदिया हजारा के प्रधान बासुदेव कुंडू ने बताया कि धनाराघाट के समीप नदी के रेत छोड़ने से लगाए गए जियो ट्यूब के समीप मजबूती आ गई।
विज्ञापन
Trending Videos
शारदा की बाढ़ और कटान से गांव चंदिया हजारा और राहुलनगर के पास करीब तीन करोड़ रुपये से कटर बनाने का काम शुरू हुआ था। इसके अलावा करीब डेढ़ साल पहले नदी का चैनेलाइजेशन फेल होने पर धनाराघाट के समीप जियो ट्यूब लगाने का काम शुरू किया गया। चंदिया हजारा के समीप कटर बनाने का काम पूरा कर लिया गया। नदी उफनाने से राहुलनगर के समीप हो रहा बचाव कार्य बंद कर दिया गया था। धनाराघाट के समीप तो 15 जियो ट्यूब लगाने का काम शुरू किया गया था। मगर पांच जियो ट्यूब ही लगाए जा सके। नदी का जलस्तर कम होने पर बुधवार को गांव राहुलनगर के समीप बचाव कार्य फिर शुरू कर दिया गया। बुधवार को परकोपाइन लगाने का काम पूरा किया गया। गांव निवासी भाकपा नेता देवाशीष राय ने बताया कि नदी का जलस्तर कम होने पर काम शुरू हुआ है। चंदिया हजारा के प्रधान बासुदेव कुंडू ने बताया कि धनाराघाट के समीप नदी के रेत छोड़ने से लगाए गए जियो ट्यूब के समीप मजबूती आ गई।