{"_id":"6865866c499306d5ac0f9047","slug":"bus-station-is-not-operational-looking-for-land-for-satellite-bus-station-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-138905-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: बस अड्डे का संचालन नहीं, तलाश रहे सैटेलाइट बस अड्डे के लिए जमीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: बस अड्डे का संचालन नहीं, तलाश रहे सैटेलाइट बस अड्डे के लिए जमीन
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन


पीलीभीत/ बीसलपुर। बीसलपुर में लाखों रुपये की लागत से बनवाए गए बस अड्डे का संचालन जिम्मेदार दशकों बाद भी करा नहीं सके। अब सैटेलाइट बस अड्डे के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। इसके लिए पत्राचार भी शुरू किया गया है।
वर्ष 2008 में बीसलपुर में करीब 24.50 लाख रुपये की लागत से मोहल्ला दुबे में बस अड्डे का भवन बनाया गया था। करीब 17 वर्ष बीतने के बाद भी इसका संचालन नहीं हो सका है। हालांकि, विभाग रंगाई-पोताई पर धनराशि जरूर खर्च कर रहा है। बस अड्डे का संचालन न होने से नगर और आसपास गांवों के ग्रामीणों को परिवहन सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में बीसलपुर से पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर जाने वाले मार्गों पर डग्गामार वाहन हावी हैं।
परिवहन निगम के अफसर इस बस अड्डे का संचालन तो नहीं करा सके। अब सैटेलाइट बस अड्डे के लिए जमीन की तलाश शुरू की है। इसको लेकर डीएम स्तर से पत्राचार किया गया है। एआरएम पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सैटेलाइट बस अड्डे को लेकर विभागीय स्तर से पत्राचार शुरू कर दिया गया है। जगह चिन्हित होने के बाद कार्य कराया जाएगा। पुराने बस अड्डे के संचालन में कुछ दिक्कतें आ रही हैं।
बीसलपुर-पीलीभीत हाईवे पर देखी जा रही जगह
परिवहन निगम के अधिकारी सैटेलाइट बस अड्डे के लिए बीसलपुर-पीलीभीत हाईवे पर जगह देख रहे हैं। अधिकारियों का दावा है कि इस मार्ग पर जगह मिलने से यात्रियों को परिवहन सेवाओं को ज्यादा लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
Trending Videos
वर्ष 2008 में बीसलपुर में करीब 24.50 लाख रुपये की लागत से मोहल्ला दुबे में बस अड्डे का भवन बनाया गया था। करीब 17 वर्ष बीतने के बाद भी इसका संचालन नहीं हो सका है। हालांकि, विभाग रंगाई-पोताई पर धनराशि जरूर खर्च कर रहा है। बस अड्डे का संचालन न होने से नगर और आसपास गांवों के ग्रामीणों को परिवहन सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में बीसलपुर से पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर जाने वाले मार्गों पर डग्गामार वाहन हावी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवहन निगम के अफसर इस बस अड्डे का संचालन तो नहीं करा सके। अब सैटेलाइट बस अड्डे के लिए जमीन की तलाश शुरू की है। इसको लेकर डीएम स्तर से पत्राचार किया गया है। एआरएम पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सैटेलाइट बस अड्डे को लेकर विभागीय स्तर से पत्राचार शुरू कर दिया गया है। जगह चिन्हित होने के बाद कार्य कराया जाएगा। पुराने बस अड्डे के संचालन में कुछ दिक्कतें आ रही हैं।
बीसलपुर-पीलीभीत हाईवे पर देखी जा रही जगह
परिवहन निगम के अधिकारी सैटेलाइट बस अड्डे के लिए बीसलपुर-पीलीभीत हाईवे पर जगह देख रहे हैं। अधिकारियों का दावा है कि इस मार्ग पर जगह मिलने से यात्रियों को परिवहन सेवाओं को ज्यादा लाभ मिलेगा।