{"_id":"694662404fe8c089e1049091","slug":"man-died-after-being-shot-and-the-landlady-was-seriously-injured-in-pilibhit-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: घर के अंदर चली गोलियां... युवक की मौत, मकान मालकिन गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: घर के अंदर चली गोलियां... युवक की मौत, मकान मालकिन गंभीर रूप से घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:16 PM IST
सार
पीलीभीत के पूरनपुर में शनिवार सुबह संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। वह एक मकान में किराये पर रहता था। मकान मालकिन को भी गोली लगी है।
विज्ञापन
घटना के बाद घर में जुटे लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के पूरनपुर में आइलेट संचालित करने वाले युवक की गोली लगने से मौत हो गई। गोली युवक के सीने में लगी है। एक महिला को भी गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव टोंडरपुर मझोला निवासी सुखदेव सिंह (32 वर्ष) पूरनपुर में आइलेट सेंटर का संचालन करते थे। वह पूरनपुर में पूरनसिंह के मकान में रहते थे। पूरनसिंह सीआईएसएफ सेवानिवृत्त बताए जाते हैं। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे पास-पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी करने पर पता चला कि गोली लगने से सुखदेव की मौत हो गई है। मकान मालिक पूरनसिंह की पत्नी गुरमीत कौर गंभीर घायल हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस और एएसपी मौके पर पहुंचे हैं। जांच की जा रही है। गुरमीत को जिला अस्पताल भेजा गया है।
