सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Practice of rescuing people trapped in a multi-storey building after an air strike

Pilibhit News: पीलीभीत में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल... बहुमंजिला इमारत में फंसे लोगों बचाने का किया अभ्यास

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Updated Thu, 08 May 2025 12:23 PM IST
विज्ञापन
सार

पीलीभीत में बुधवार को दिन में ड्रमंड इंटर कॉलेज व देर शाम को टनकपुर हाईवे स्थित पुलिस की बहुमंजिला इमारत पर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान लोगों को हवाई हमले से बचाव के तरीके बताए गए। 

Practice of rescuing people trapped in a multi-storey building after an air strike
मॉक ड्रिल के दौरान बचाव कार्य करते दमकल कर्मी - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पीलीभीत में युद्ध या आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान टनकपुर हाईवे स्थित पुलिस की बहुमंजिला इमारत पर हवाई हमला होने पर इमारत में फंसे लोगों को पुलिस और दमकल की टीम ने रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार करने तक का अभ्यास दिखाया। करीब 15 मिनट तक चले अभ्यास के दौरान डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी अभिषेक यादव भी मौजूद रहे। 

Trending Videos


मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के बाद सायरन बजते ही पुलिस दमकल के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई। इसके बाद बहुमंजिला इमारत के पांचवीं मंजिल पर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। जिनमें से कुछ लोग घायल भी हो गए थे। घायलों को मैदान में ले जाकर प्राथमिक उपचार किया गया। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- UP News: जाली जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कॉलेज का शिक्षक और उसका भाई गिरफ्तार

इमारत में लगी आग को दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। इसके बाद अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों को हवाई हमले के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में जानकारी दी। अभ्यास के बाद अफसरों ने पुलिस फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने अभ्यास के दौरान टीम को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

धमाका होते ही मची अफरातफरी, आपात स्थिति से निपटने में जुटीं टीमें
शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार दोपहर 1:15 बजे आपातकालीन सायरन की आवाज गूंजी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दौड़ पड़ीं। पता चला कि एक धमाका हुआ है। स्कूल के एक हिस्से में आग भी लगी है। प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया। फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने में जुट गई। पुलिस और फायर टीम ने आनन-फानन में घायलों को बाहर निकाला। अन्य बच्चों को भी बाहर निकाला गया। स्वास्थ्य टीम ने घायलों का इलाज किया गया। स्थिति कंट्रोल की गई। 

कॉलेज में पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य और फायर ब्रिगेड टीम ने बुधवार दोपहर मॉकड्रिल कर आपात स्थिति से निपटने की अपनी तैयारियां परखी। मॉकड्रिल डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अभिषेक यादव की देखरेख में हुई। एएसपी विक्रम दहिया, एडीएम ऋतु पूनिया, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, सीएमओ डॉक्टर आलोक शर्मा आदि मौजूद रहे। 

पूर्वाभ्यास में धमाके के बाद स्कूल में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालना, घायलों का रेस्क्यू, घायलों का इलाज, आग की घटना पर नियंत्रण का अभ्यास किया गया।  बच्चों और आमजन को आपात स्थिति के समय बरती जाने वाली सावधानियां बताई गईं। इससे पहले पुलिस ने शहर में रूट मार्च निकाला। आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed