प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा में रविवार आधी रात हुए भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में नगर कोतवाली के खजोहरी गांव निवासी मऊ जिले में तैनात सिपाही समेत चार लोग एक ही परिवार के थे।
प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, सिपाही समेत पांच की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
नगर कोतवाली के खजोहरी निवासी संदीप कुमार यादव (26) पुत्र विश्वनाथ यादव सिपाही था। वर्तमान में उसकी मऊ जनपद की नगर कोतवाली में तैनाती थी। घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी थी। रविवार को उसकी मंगनी थी। जिसमें शामिल होने के लिए वह आया था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद संदीप अपनी भाभी प्रमिला की बहन की शादी में शामिल होने के लिए पट्टी कोतवाली के कुंदनपुर गांव गया था। उसने गांव के ही नंदलाल उर्फ पप्पू यादव (40) पुत्र भगवती प्रसाद यादव की बोलेरो बुक की थी।
सिपाही संदीप के साथ उसका चचेरा भाई अखिलेश यादव (26) पुत्र राजनाथ और परिवार के राहुल उर्फ अमरेंद्र यादव (26) पुत्र अशोक कुमार व संदीप यादव (23) पुत्र कन्हैयालाल भी गए थे। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात संदीप सभी को लेकर घर के लिए निकला। रात करीब पौने बारह बजे पट्टी-चिलबिला मार्ग पर कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा के करीब बोलेरो सामने से आ रही कार से टकराने के बाद सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गए। घायलों की चीखपुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े।
वे गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सिपाही समेत चार लोगों को किसी तरह वाहन से निकाला। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चालक पप्पू यादव का शव बुरी तरह बोलेरो में फंस गया था। पुलिस ने गैस कटर से दरवाजा काटकर उसका शव बाहर निकाला।