सब्सक्राइब करें

प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, सिपाही समेत पांच की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रतापगढ़ Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 14 Dec 2020 08:44 PM IST
विज्ञापन
In Pratapgarh, five including a soldier killed in a high speed unruly bolero tree.
pratapgarh news : सड़क हादसे में एक साथ पांच लोगों की मौत हो गई। - फोटो : प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा में रविवार आधी रात हुए भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में नगर कोतवाली के खजोहरी गांव निवासी मऊ जिले में तैनात सिपाही समेत चार लोग एक ही परिवार के थे।



हादसा शादी समारोह से लौट रहे लोगों की तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक का शव निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर से बोलेरो का गेट काटना पड़ा। घटना के कारण जिला अस्पताल से खजोहरी तक कोहराम मचा रहा। पोस्टमार्टम के बाद शवों को घर ले जाया गया। देर शाम गांव में ही सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Trending Videos
In Pratapgarh, five including a soldier killed in a high speed unruly bolero tree.
Prayagraj News : प्रतापगढ़ में पांच लोगों की मौत के बाद अस्पताल में बदहवास परिजन। - फोटो : prayagraj

नगर कोतवाली के खजोहरी निवासी संदीप कुमार यादव (26) पुत्र विश्वनाथ यादव सिपाही था। वर्तमान में उसकी मऊ जनपद की नगर कोतवाली में तैनाती थी। घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी थी। रविवार को उसकी मंगनी थी। जिसमें शामिल होने के लिए वह आया था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद संदीप अपनी भाभी प्रमिला की बहन की शादी में शामिल होने के लिए पट्टी कोतवाली के कुंदनपुर गांव गया था। उसने गांव के ही नंदलाल उर्फ पप्पू यादव (40) पुत्र भगवती प्रसाद यादव की बोलेरो बुक की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
In Pratapgarh, five including a soldier killed in a high speed unruly bolero tree.
pratapgarh news : प्रतापगढ़ हादसे में मृत सिपाही संदीप यादव (फाइल फोटो)। - फोटो : प्रतापगढ़

सिपाही संदीप के साथ उसका चचेरा भाई अखिलेश यादव (26) पुत्र राजनाथ और परिवार के राहुल उर्फ अमरेंद्र यादव (26) पुत्र अशोक कुमार व संदीप यादव (23) पुत्र कन्हैयालाल भी गए थे। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात संदीप सभी को लेकर घर के लिए निकला। रात करीब पौने बारह बजे पट्टी-चिलबिला मार्ग पर कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा के करीब बोलेरो सामने से आ रही कार से टकराने के बाद सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गए। घायलों की चीखपुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े।

In Pratapgarh, five including a soldier killed in a high speed unruly bolero tree.
pratapgarh news : सड़क हादसे में मृत एक ही परिवार के पांच लोगों की चिताएं एख साथ जलाई गईं। - फोटो : prayagraj

वे गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सिपाही समेत चार लोगों को किसी तरह वाहन से निकाला। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चालक पप्पू यादव का शव बुरी तरह बोलेरो में फंस गया था। पुलिस ने गैस कटर से दरवाजा काटकर उसका शव बाहर निकाला।

विज्ञापन
In Pratapgarh, five including a soldier killed in a high speed unruly bolero tree.
pratapgarh news : हादसे के पहले सिपाही की सगाई की तस्वीर। - फोटो : prayagraj
घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल से खजोहरी गांव तक चीखपुकार और कोहराम मचा रहा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को मर्चरी में रखवा दिया। सोमवार की सुबह जिलाधिकारी डा. रूपेश कुमार ने भी अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली। कंधई पुलिस ने बोलेरो व कार को कब्जे में ले लिया। सोमवार देर शाम गांव में ही शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed