{"_id":"690bab5caa62dedf52086182","slug":"delighted-with-kirtan-and-guruvani-raebareli-news-c-101-1-slko1032-144230-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: कीर्तन और गुरुवाणी से किया निहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: कीर्तन और गुरुवाणी से किया निहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
घोसियाना मोहल्ला स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व कीर्तन भजन करते श्रद
विज्ञापन
लालगंज। कस्बे के घोसियाना मोहल्ला स्थित गुरुद्वारे में बुधवार को श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह सिख संगत ने सुखमनी साहिब का पाठ किया। इसके बाद सुरजीत कौर, गुरप्रीत कौर व डिंपल ने कीर्तन से संगत को निहाल किया।
समाजसेवी सरदार सतपाल सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन में चार यात्राएं कीं। गुरु नानक देव ने ईमानदारी से मेहनत करने, ईश्वर का स्मरण करने और अर्जित फल मिल बांटकर खाने का मंत्र दिया। कार्यक्रम में लकी, एकम और मनप्रीत ने कविताओं व प्रसंगों के जरिए गुरु नानक देव जी की स्तुति की।
सरदार सेवा सिंह ने गुरु के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और अरदास की। अरदास के बाद लंगर शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। इस मौके पर सरदार जगजीत सिंह, हरचरण सिंह, संजय चड्ढा, बलबीर सिंह, अमनदीप, सुरिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, तरणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
समाजसेवी सरदार सतपाल सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन में चार यात्राएं कीं। गुरु नानक देव ने ईमानदारी से मेहनत करने, ईश्वर का स्मरण करने और अर्जित फल मिल बांटकर खाने का मंत्र दिया। कार्यक्रम में लकी, एकम और मनप्रीत ने कविताओं व प्रसंगों के जरिए गुरु नानक देव जी की स्तुति की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरदार सेवा सिंह ने गुरु के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और अरदास की। अरदास के बाद लंगर शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। इस मौके पर सरदार जगजीत सिंह, हरचरण सिंह, संजय चड्ढा, बलबीर सिंह, अमनदीप, सुरिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, तरणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।