{"_id":"690baa2a73c3a080eb0d5f0c","slug":"four-people-on-a-bike-70000-fine-on-a-bus-raebareli-news-c-101-1-slko1033-144238-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: बाइक पर चार सवारी, बस पर 70 हजार जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: बाइक पर चार सवारी, बस पर 70 हजार जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। पंजाब राज्य से सवारियां लेकर बिना परमिट के रायबरेली आई लग्जरी बस का बीमा और प्रदूषण खत्म मिला। बिना कागजों के यह बस हाईवे पर दौड़ती हुई यहां पहुंच गई। यात्री कर अधिकारी रेहाना बेगम ने सलोन में चेकिंग करने के बाद बस को बंद कर दिया। उस पर 70 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। एक बाइक पर चार सवारियां मिलने पर उसका चालान कर दिया। अभियान में एक बस समेत सात वाहनों को किया बंद कर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
बुधवार को यात्री कर अधिकारी ने ओवरलोड व बिना कागजातों के संचालित वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में राज्य कर विभाग की टीम भी शामिल रही। यात्री कर अधिकारी ने सलोन में पंजाब से आई बस को रोककर चेक किया तो उसमें कोई कागज नहीं मिले। सलोन थाने में बस को बंद कर दिया।
टीम ने सलोन में ही एक मैजिक को चेक किया तो पिछले ढाई साल से उसका टैक्स बकाया मिला। वाहन का परमिट भी नहीं मिला, लेकिन सवारी वाहन से मॉल की ढुलाई की जा रही थी। एक लोडर पर सवारियां लादकर ले जाया जा रहा था। इन वाहनों को बंद करा दिया। अभियान में ब्लैक फिल्म, तीन सवारियां, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट के 45 वाहनों का चालान किया गया। यात्री कर अधिकारी रेहाना बेगम ने बताया कि सात वाहनों को बंद करके दो लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। 45 अन्य वाहनों का चालान किया गया है।
Trending Videos
बुधवार को यात्री कर अधिकारी ने ओवरलोड व बिना कागजातों के संचालित वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में राज्य कर विभाग की टीम भी शामिल रही। यात्री कर अधिकारी ने सलोन में पंजाब से आई बस को रोककर चेक किया तो उसमें कोई कागज नहीं मिले। सलोन थाने में बस को बंद कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने सलोन में ही एक मैजिक को चेक किया तो पिछले ढाई साल से उसका टैक्स बकाया मिला। वाहन का परमिट भी नहीं मिला, लेकिन सवारी वाहन से मॉल की ढुलाई की जा रही थी। एक लोडर पर सवारियां लादकर ले जाया जा रहा था। इन वाहनों को बंद करा दिया। अभियान में ब्लैक फिल्म, तीन सवारियां, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट के 45 वाहनों का चालान किया गया। यात्री कर अधिकारी रेहाना बेगम ने बताया कि सात वाहनों को बंद करके दो लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। 45 अन्य वाहनों का चालान किया गया है।