{"_id":"690baa0e31519486a9056b49","slug":"health-is-deteriorating-due-to-change-in-weather-raebareli-news-c-101-1-slko1033-144237-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: मौसम में बदलाव से बिगड़ रही सेहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: मौसम में बदलाव से बिगड़ रही सेहत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बुधवार को मरीज को भर्ती कराते लोग।
विज्ञापन
रायबरेली। मौसम में बदलाव से लोग तेजी से बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। जिले में बुखार, जुकाम के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालत बिगड़ने पर बुधवार को जिला अस्पताल में 19 से अधिक मरीजों को भर्ती कराया गया। दोपहर 12 बजे तक ओपीडी होने के बाद भी करीब एक बजे तक मरीज चिकित्सीय सलाह लेने के लिए पहुंचे।
बुधवार को बुखार की चपेट में आने के बाद उदित (25), श्यामू (35), शौर्य (1), सुनीता (25), कृष्णा देवी (60), फूल कुमारी (60), अलमिया (17), कमला देवी (45) समेत 19 से अधिक मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती करके इलाज शुरू किया गया। सीने में दर्द और सांस की समस्या के भी कई मरीजों को भर्ती कराया गया। ओपीडी में भी सुबह से ही भीड़ रही।
मेडिसिन विभाग के साथ ही हॉर्ट रोग विभाग में मरीजों ने पहुंचकर चिकित्सीय सलाह ली। हॉर्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. सलीम ने बताया कि सुबह शाम कोहरा और ठंडा-गर्म मौसम बीमारी का कारण बन रहा है। ऐसी स्थिति में लोग एहतियात बरतें। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या बन सकती है, इसलिए समस्या होते ही इलाज शुरू कराएं।
Trending Videos
बुधवार को बुखार की चपेट में आने के बाद उदित (25), श्यामू (35), शौर्य (1), सुनीता (25), कृष्णा देवी (60), फूल कुमारी (60), अलमिया (17), कमला देवी (45) समेत 19 से अधिक मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती करके इलाज शुरू किया गया। सीने में दर्द और सांस की समस्या के भी कई मरीजों को भर्ती कराया गया। ओपीडी में भी सुबह से ही भीड़ रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिसिन विभाग के साथ ही हॉर्ट रोग विभाग में मरीजों ने पहुंचकर चिकित्सीय सलाह ली। हॉर्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. सलीम ने बताया कि सुबह शाम कोहरा और ठंडा-गर्म मौसम बीमारी का कारण बन रहा है। ऐसी स्थिति में लोग एहतियात बरतें। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या बन सकती है, इसलिए समस्या होते ही इलाज शुरू कराएं।