{"_id":"692f38b1be95a512ce0d06fc","slug":"fault-in-power-grid-line-electricity-remained-off-in-the-district-for-five-hours-raebareli-news-c-101-1-slko1032-146061-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: पॉवर ग्रिड की लाइन में फॉल्ट, पांच घंटे गुल रही जिले में बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: पॉवर ग्रिड की लाइन में फॉल्ट, पांच घंटे गुल रही जिले में बिजली
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। एनटीपीसी से अमावां स्थित पावर ग्रिड के लिए आने वाली लाइन में खराबी आने से जिले भर की बिजली गुल हो गई। एक साथ पूरे जिले की बिजली बंद होने से ट्रांसमिशन के अभियंताओं में हड़कंप मच गया। खामी को छिपाने के लिए वैकल्पिक तौर पर लखनऊ से आने वाली लाइन से सप्लाई को जोड़कर को पॉवर ग्रिड को चालू किया गया। इसके बाद एक-एक कर ट्रांसमिशन को चालू कराने में करीब पांच घंटे लग गए। इसके बाद ही जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह बहाल हो सकी। इस कारण पांच लाख से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी उठाना पड़ी।
अमावां स्थित 220 पॉवर ग्रिड को एनटीपीसी ऊंचाहार से जोड़ा गया है। ग्रिड और एनटीपीसी के बीच तीन लाइनें बनीं है। इसमें दो लाइनें ट्रांसमिशन के पास, जबकि एक लाइन पावर ग्रिड के पास है। गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण के दौरान ट्रांसमिशन की दोनों लाइनें बंद थीं। पॉवर ग्रिड की लाइन से जिले की बिजली आपूर्ति चल रही थी। दोपहर करीब 12.24 बजे एनटीपीसी से आने वाली लाइन में भी खराबी आ गई। इससे ग्रिड से जुड़े अमावां 132 केवीए ट्रांसमिशन, त्रिपुला, डलमऊ, रग्घूपुर, बछरावां, मल्केगांव समेत सात ट्रांसमिशन से जुड़े 54 विद्युत उपकेंद्रों की बिजली गुल हो गई।
एक साथ पूरे जिले की बिजली गुल होने से ट्रांसमिशन के अभियंता फॉल्ट खोजने में जुट गए। हालांकि पॉवर ग्रिड को लखनऊ से आई लाइन से जोड़कर चालू किया गया। इसके बाद शाम पांच बजे तक सभी ट्रांसमिशन से जुड़े उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। पॉवर ग्रिड के अवर अभियंता सुशांत इस संबंध में बातचीत करने से बचते रहे। ट्रांसमिशन के एसडीओ बबलू शर्मा ने सिर्फ इतना बताया कि एनटीपीसी से आने वाली लाइन में दिक्कत के चलते बिजली बंद हुई थी। लखनऊ से आने वाली लाइन से कुछ देर में ही बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गई।
Trending Videos
अमावां स्थित 220 पॉवर ग्रिड को एनटीपीसी ऊंचाहार से जोड़ा गया है। ग्रिड और एनटीपीसी के बीच तीन लाइनें बनीं है। इसमें दो लाइनें ट्रांसमिशन के पास, जबकि एक लाइन पावर ग्रिड के पास है। गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण के दौरान ट्रांसमिशन की दोनों लाइनें बंद थीं। पॉवर ग्रिड की लाइन से जिले की बिजली आपूर्ति चल रही थी। दोपहर करीब 12.24 बजे एनटीपीसी से आने वाली लाइन में भी खराबी आ गई। इससे ग्रिड से जुड़े अमावां 132 केवीए ट्रांसमिशन, त्रिपुला, डलमऊ, रग्घूपुर, बछरावां, मल्केगांव समेत सात ट्रांसमिशन से जुड़े 54 विद्युत उपकेंद्रों की बिजली गुल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक साथ पूरे जिले की बिजली गुल होने से ट्रांसमिशन के अभियंता फॉल्ट खोजने में जुट गए। हालांकि पॉवर ग्रिड को लखनऊ से आई लाइन से जोड़कर चालू किया गया। इसके बाद शाम पांच बजे तक सभी ट्रांसमिशन से जुड़े उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। पॉवर ग्रिड के अवर अभियंता सुशांत इस संबंध में बातचीत करने से बचते रहे। ट्रांसमिशन के एसडीओ बबलू शर्मा ने सिर्फ इतना बताया कि एनटीपीसी से आने वाली लाइन में दिक्कत के चलते बिजली बंद हुई थी। लखनऊ से आने वाली लाइन से कुछ देर में ही बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गई।