{"_id":"692f36ec0f0c6bf48c01dfe6","slug":"loco-pilots-ran-trains-while-on-hunger-strike-raebareli-news-c-101-1-rai1002-146070-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: भूख हड़ताल पर रहकर लोको पायलटों ने दौड़ाई ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: भूख हड़ताल पर रहकर लोको पायलटों ने दौड़ाई ट्रेन
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। मांगों के समर्थन में लोको पायलटों का यह सत्याग्रह 48 घंटे तक चलेगा। अनशन में शामिल लोको पायलटों ने शासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
ट्रेन लोको पायलट की सभी लॉबी ने 48 घंटे के उपवास की शुरूआत मंगलवार सुबह से की। सभी लोको पायलट 48 घंटे भूखे रहकर ट्रेन संचालन का कार्य भी करेंगे। रायबरेली शाखा में शाखा मंत्री डीके शुक्ला व शाखा अध्यक्ष ओमजी तिवारी के आवाहन पर लोको पायलट सचिन श्रीवास्तव, कमल चंद्र, सौरभ सिंह, अनिल शिवहरे, प्रदीप यादव, राजेश पटेल, संतोष कुमार, मुकेश मौर्य ,अर्पित गुप्ता ,अनुपम अवस्थी रवि किरण ने भूख हड़ताल पर रहकर उपवास रखा।
शाखा अध्यक्ष ओमजी तिवारी ने बताया कि लोको पायलट मुख्य तौर पर टीए में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के के उपरांत माइलेज में नियमानुसार टीए के अनुपात में बढ़ोत्तरी करने, किमी. भत्ते को 70 प्रतिशत आयकर मुक्त रखने, एल-6, एल-7, एल-8, एल-9 व एल-10 वेतनमान निर्धारित किए जाने व रात्रि डयूटी को अधिकतम दो तक सीमित करने की मांग प्रमुख तौर पर कर रहे हैं। (संवाद)
Trending Videos
ट्रेन लोको पायलट की सभी लॉबी ने 48 घंटे के उपवास की शुरूआत मंगलवार सुबह से की। सभी लोको पायलट 48 घंटे भूखे रहकर ट्रेन संचालन का कार्य भी करेंगे। रायबरेली शाखा में शाखा मंत्री डीके शुक्ला व शाखा अध्यक्ष ओमजी तिवारी के आवाहन पर लोको पायलट सचिन श्रीवास्तव, कमल चंद्र, सौरभ सिंह, अनिल शिवहरे, प्रदीप यादव, राजेश पटेल, संतोष कुमार, मुकेश मौर्य ,अर्पित गुप्ता ,अनुपम अवस्थी रवि किरण ने भूख हड़ताल पर रहकर उपवास रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाखा अध्यक्ष ओमजी तिवारी ने बताया कि लोको पायलट मुख्य तौर पर टीए में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के के उपरांत माइलेज में नियमानुसार टीए के अनुपात में बढ़ोत्तरी करने, किमी. भत्ते को 70 प्रतिशत आयकर मुक्त रखने, एल-6, एल-7, एल-8, एल-9 व एल-10 वेतनमान निर्धारित किए जाने व रात्रि डयूटी को अधिकतम दो तक सीमित करने की मांग प्रमुख तौर पर कर रहे हैं। (संवाद)