{"_id":"6945a3a0db6a5234f806e0ea","slug":"fir-against-lucknow-doctor-and-two-others-in-patients-death-case-raebareli-news-c-101-1-slko1033-147199-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: मरीज की मौत के मामले में लखनऊ के चिकित्सक व दो अन्य पर एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: मरीज की मौत के मामले में लखनऊ के चिकित्सक व दो अन्य पर एफआईआर
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। शहर के अवध हॉस्पिटल में गुर्दे की पथरी के ऑपरेशन के बाद युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता ने शहर कोतवाली में लखनऊ के चिकित्सक डॉ. धर्मवीर सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। उधर, लखनऊ के चिकित्सक व कुचरिया के प्रधान के बीच फोन पर बातचीत का एक ऑडियो पर शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
गत 14 दिसंबर को भदोखर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुचरिया निवासी दीपक कुमार (22) गुप्ता को शहर के जेल रोड स्थित अवध हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था। शहर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर दीपक के पिता संतोष गुप्ता ने बताया कि चिकित्सक ने गुर्दे में पथरी की बात कहकर सर्जरी कराने के लिए कहा था। 14 दिसंबर को रात में 10 बजे ऑपरेशन के लिए बेटे को ओटी में ले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि एक किडनी का ऑपरेशन करने के बाद और रुपयों की वसूली के चक्कर में दूसरी किडनी का भी ऑपरेशन कर दिया गया।
हालत बिगड़ने पर बार-बार डॉक्टर व स्टाफ को सूचना दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। 16 दिसंबर को बेटे की हालत और खराब हो गई। इस पर लखनऊ के मोहनलालगंज में संचालित पैराडाइज हॉस्पिटल ले गए, लेकिन वहां भर्ती नहीं किया गया। इस पर लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल ले गए, जहां बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद केजीएमयू में पोस्टमार्टम कराया गया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने सर्जरी करने वाले लखनऊ के चिकित्सक डॉ. धर्मवीर सिंह, अवध हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजपूत और हॉस्पिटल प्रबंधक अजय यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उधर, वायरल ऑडियो में लखनऊ के चिकित्सक व कुचरिया प्रधान के बीच धमकी भरे शब्दों के इस्तेमाल की बात कही जा रही है।
मृत युवक दीपक के पिता संतोष गुप्ता की तहरीर पर लखनऊ के चिकित्सक समेत तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। लखनऊ से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगवाई गई है। जल्द ही जांच पूरी की जाएगी। -शिवशंकर सिंह, कोतवाली प्रभारी सदर
Trending Videos
गत 14 दिसंबर को भदोखर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुचरिया निवासी दीपक कुमार (22) गुप्ता को शहर के जेल रोड स्थित अवध हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था। शहर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर दीपक के पिता संतोष गुप्ता ने बताया कि चिकित्सक ने गुर्दे में पथरी की बात कहकर सर्जरी कराने के लिए कहा था। 14 दिसंबर को रात में 10 बजे ऑपरेशन के लिए बेटे को ओटी में ले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि एक किडनी का ऑपरेशन करने के बाद और रुपयों की वसूली के चक्कर में दूसरी किडनी का भी ऑपरेशन कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालत बिगड़ने पर बार-बार डॉक्टर व स्टाफ को सूचना दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। 16 दिसंबर को बेटे की हालत और खराब हो गई। इस पर लखनऊ के मोहनलालगंज में संचालित पैराडाइज हॉस्पिटल ले गए, लेकिन वहां भर्ती नहीं किया गया। इस पर लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल ले गए, जहां बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद केजीएमयू में पोस्टमार्टम कराया गया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने सर्जरी करने वाले लखनऊ के चिकित्सक डॉ. धर्मवीर सिंह, अवध हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजपूत और हॉस्पिटल प्रबंधक अजय यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उधर, वायरल ऑडियो में लखनऊ के चिकित्सक व कुचरिया प्रधान के बीच धमकी भरे शब्दों के इस्तेमाल की बात कही जा रही है।
मृत युवक दीपक के पिता संतोष गुप्ता की तहरीर पर लखनऊ के चिकित्सक समेत तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। लखनऊ से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगवाई गई है। जल्द ही जांच पूरी की जाएगी। -शिवशंकर सिंह, कोतवाली प्रभारी सदर
