सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Raebareli News ›   Poor air quality, asthma patients' breathing is difficult

Raebareli News: हवा की सेहत खराब, मुश्किलों की कैद में दमा रोगियों की सांसें

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
Poor air quality, asthma patients' breathing is difficult
धुंध के बीच निकलते बाइक सवार। - फोटो : धुंध के बीच निकलते बाइक सवार।
विज्ञापन
रायबरेली। जिले में हवा की सेहत बिगड़ गई है। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 320 पहुंच गया। यह स्थिति बहुत खराब की श्रेणी में आती है। खराब हवा का असर भी दिखने लगा है। दमा के मरीजों की समस्या बढ़ गई है। शुक्रवार को कड़ाके की ठंड रही। सुबह घना कोहरा रहा और दिनभर धूप न निकलने से सर्द हवाएं सिहरन पैदा करती रहीं।
Trending Videos

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी फुरसतगंज के मौसम विशेषज्ञ दीतेंद्र सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान गिरने से ठंड अधिक हो रही है। आसमान में कोहरे की चादर बनी हुई है, जिस कारण पाला भी पड़ रहा है। आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

अस्पताल में बढ़े दमा के मरीज
जिला अस्पताल में बुखार के साथ ही दमा के मरीज बढ़ गए हैं। रोजाना सांस व सीने में दर्द के 15 से अधिक मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में बुखार, सीने में दर्द और सांस की समस्या होने पर सुनीता (84), रामकरन (26), हरिशंकर (55), श्रीपाल (50), शानू (45), मकसूद (60), उमेश (75), पायल (16), रेयांश (8), शालिनी (35), चांदनी (28), सुनीता देवी (60), आकृति (12), रानी (55), जितेंद्र कुमार (35) आदि मरीजों को भर्ती कराया गया।


धुंध से खांसी, गले व छाती में संक्रमण का खतरा : डॉ. गौरव
जिला अस्पताल के मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ. गौरव त्रिवेदी का कहना है कि धुंध से खांसी, गले और छाती में संक्रमण होने की आशंका बन जाती है। यह सभी के लिए नुकसान दायक है। यह प्रदूषण बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद हानिकारक है। बुजुर्ग सुबह टहलने से बचें और घर की खिड़कियां दरवाजे बंद रखें। धूप निकलने के बाद ही घर से निकलें बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें।

हृदय व दमा के मरीज बरतें एहतियात : डॉ. सलीम

जिला अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सलीम का कहना है कि धुंध शुरू हो गई है। ठंड के साथ ही धुंध व कोहरा बढ़ गया है। ऐसे में हॉर्ट के साथ दमा के मरीज एहतियात बरतें। दमा के मरीज इन्हेलर का प्रयोग कर दवाओं का सेवन करते रहें। हॉर्ट के मरीज सबसे ज्यादा ध्यान दें। धूप निकलने के बाद ही घरों से बाहर निकलें। किसी प्रकार की दिक्कत लगने पर फौरन डॉक्टर से मिलें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed