{"_id":"69751b549f15578561032317","slug":"protests-erupt-over-non-replacement-of-transformers-raebareli-news-c-101-1-slko1032-149644-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: ट्रांसफार्मर न बदलने पर भड़के, प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: ट्रांसफार्मर न बदलने पर भड़के, प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:49 AM IST
विज्ञापन
बिजली समस्या को लेकर डलमऊ एक्सियन कार्यालय का घेराव करते पूरे बाबा मजरे रायपुर टप्पा हवेली गांव
विज्ञापन
डलमऊ। क्षेत्र के पूरे बाबा मजरे रायपुर टप्पा हवेली गांव का ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों की अगुवाई में ग्रामीणों ने एक्सईएन कार्यालय महुंवाहार का घेराव किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझाकर शांत कराया।
ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे कि जब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाएगा, तब तक धरना चलता रहेगा। हरकत में आए अभियंताओं ने ट्रांसफार्मर बदलवाया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। गांव में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। एक सप्ताह पहले यह ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा था।
भाकियू के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, जिला महासचिव सुशील कुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष जयशंकर पांडेय ने बताया कि अभियंताओं का रवैया उपभोक्ताओं के प्रति ठीक नहीं है। कोई मनमाने बिल से परेशान है, तो कोई बिजली संकट से जूझ रहा है। बिना धन उगाही के कोई काम नहीं किया जाता है।
ग्रामीण आशीष कुमार पाल, दीपक कुमार, रामनारायण, सुनीता मौर्य, शिवपति, आशाराम, निशा, पिंटू, छोटू त्रिपाठी ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। इस वजह से करीब दो हजार ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ी। करीब दो घंटे हंगामे के बाद ट्रांसफार्मर बदला गया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Trending Videos
ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे कि जब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाएगा, तब तक धरना चलता रहेगा। हरकत में आए अभियंताओं ने ट्रांसफार्मर बदलवाया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। गांव में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। एक सप्ताह पहले यह ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाकियू के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, जिला महासचिव सुशील कुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष जयशंकर पांडेय ने बताया कि अभियंताओं का रवैया उपभोक्ताओं के प्रति ठीक नहीं है। कोई मनमाने बिल से परेशान है, तो कोई बिजली संकट से जूझ रहा है। बिना धन उगाही के कोई काम नहीं किया जाता है।
ग्रामीण आशीष कुमार पाल, दीपक कुमार, रामनारायण, सुनीता मौर्य, शिवपति, आशाराम, निशा, पिंटू, छोटू त्रिपाठी ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। इस वजह से करीब दो हजार ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ी। करीब दो घंटे हंगामे के बाद ट्रांसफार्मर बदला गया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
