{"_id":"67bcd37953e22959820de6fc","slug":"abdullah-azam-may-be-released-from-jail-today-2025-02-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur: आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम आज हो सकते हैं रिहा, आदेश जारी; 17 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur: आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम आज हो सकते हैं रिहा, आदेश जारी; 17 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर
अमर उजाला नेवटर्क, रामपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 25 Feb 2025 01:46 AM IST
सार
अब्दुल्ला को दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में 18 अक्तूबर 2023 को कोर्ट ने सात साल की कैद की सजा सुनाई थी। तब से वह हरदोई जेल में बंद हैं। करीब 17 माह बाद अब उनको सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है।
विज्ञापन
अब्दुल्ला आजम और आजम खां
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
सपा नेता आजम खां के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। जमानतियों के सत्यापन की रिपोर्ट कोर्ट पहुंच चुकी है। इस समय अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल में बंद हैं। शत्रु संपत्ति समेत 42 मामलों में उनकी रिहाई के परवाने हरदोई जेल को जारी कर दिए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार को उनकी रिहाई हो जाएगी।
अब्दुल्ला को दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में 18 अक्तूबर 2023 को कोर्ट ने सात साल की कैद की सजा सुनाई थी। तब से वह हरदोई जेल में बंद हैं। करीब 17 माह बाद अब उनको सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है। 18 फरवरी को शत्रु संपत्ति के मामले में भी उनको कोर्ट जमानत दे चुका है। इसके बाद अब्दुल्ला की ओर से जमानती दाखिल किए जा चुके हैं।
कोर्ट ने पुलिस व तहसील से सत्यापन रिपोर्ट मंगवाने के आदेश दिए थे, लेकिन सत्यापन रिपोर्ट कोर्ट नहीं पहुंच पा रही थी। इस वजह से उनकी रिहाई अटक गई थी। सोमवार को सभी 42 मामलों में रिपोर्ट पहुंच गई। इसके बाद कोर्ट की ओर से सभी 42 मामलों में रिहाई के परवाने हरदोई जेल के लिए भेज दिए गए हैं।
Trending Videos
अब्दुल्ला को दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में 18 अक्तूबर 2023 को कोर्ट ने सात साल की कैद की सजा सुनाई थी। तब से वह हरदोई जेल में बंद हैं। करीब 17 माह बाद अब उनको सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है। 18 फरवरी को शत्रु संपत्ति के मामले में भी उनको कोर्ट जमानत दे चुका है। इसके बाद अब्दुल्ला की ओर से जमानती दाखिल किए जा चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोर्ट ने पुलिस व तहसील से सत्यापन रिपोर्ट मंगवाने के आदेश दिए थे, लेकिन सत्यापन रिपोर्ट कोर्ट नहीं पहुंच पा रही थी। इस वजह से उनकी रिहाई अटक गई थी। सोमवार को सभी 42 मामलों में रिपोर्ट पहुंच गई। इसके बाद कोर्ट की ओर से सभी 42 मामलों में रिहाई के परवाने हरदोई जेल के लिए भेज दिए गए हैं।